जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुलाम नबी आजाद की ‘भारतीय मुसलमान हिंदू थे’ वाली टिप्पणी पर उन पर कटाक्ष किया है। शुक्रवार को मुफ़्ती ने कहा कि अगर गुलाम नबी अतीत में देखें तो उन्हें अपने पूर्वजों में कुछ बंदर मिलेंगे। एक वायरल वीडियो में DPAP प्रमुख ने कहा था कि सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मुझे नहीं पता कि गुलाम नबी को अपने पूर्वजों के बारे में कितना ज्ञान है। उन्हें अतीत में और पीछे जाना चाहिए था, उन्हें अपने परिवार के इतिहास में कुछ बंदर मिल सकते थे।”

गुलाम नबी बोले- हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना

गौरतलब है कि कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे।

VHP और बजरंग दल ने किया गुलाम नबी के बयान का स्वागत

वहीं, अब उनके बयान को बजरंग दल और विहिप का साथ मिला है। दोनों ने आजाद के इस बयान को सही बताते हुए कहा कि वो पहले से ही इस बात का जिक्र करते आए हैं। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि गुलाम नबी आजाद का बयान एक अनुकूल संकेत है क्योंकि बजरंग दल भी लंबे समय से कहता रहा है कि देश में मुसलमानों और ईसाइयों ने हिंदू धर्म से धर्म परिवर्तन कर लिया है।

वहीं, VHP के केंद्रीय संगठन महासचिव विनायकराव देशपांडे ने कहा कि मैं गुलाम नबी आजाद के उस बयान का स्वागत करता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और कश्मीरी मुसलमान हिंदू थे।

गुलाम नबी आजाद का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आजाद ने 9 अगस्त को एक जनसभा में कश्मीर और इस्लाम को लेकर जो कुछ कहा है, उस पर विवाद छिड़ गया है। वीडियो में आजाद कहते हैं, “इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। हम सभी इस देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कनवर्ट हो गए।” वह आगे कहते नजर आ रहे हैं कि कश्मीर में 600 साल पहले केवल कश्मीरी पंडित थे, फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए।