Satyapal Malik: मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 8 सितंबर, गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र स्थित मुड़ी बकापुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सत्यपाल मलिक ने सरकार को किसानों और अग्निपथ योजना के मुद्दे पर घेरा। मलिक ने कहा कि आज देश की रक्षा करने वाला जवान और लोगों के पेट भरने वाला किसान दोनों दुखी हैं।

वहीं पिछले कुछ दिनों में मोदी सरकार को लेकर तल्ख शब्दों का प्रयोग करने वाले सत्यपाल मलिक ने कहा कि वो अपनी जेब में इस्तीफा लेकर चलते हैं। अगर प्रधानमंत्री कहेंगे तो वो राज्यपाल पद से अपना इस्तीफा भी दे देंगे।

सत्यपाल मलिक ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि किसानों की एमएसपी की मांग पर अगर सरकार बात नहीं मानती तो किसान और सरकार के बीच बड़ी लड़ाई होगी। ऐसे में मैं गवर्नरशिप से इस्तीफा देकर किसानों का साथ देने के लिए उस लड़ाई में कूद पड़ूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं देती, तब तक किसानों की समस्या दूर नहीं होगी।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंच रहा है या चोट पहुंच रही है, तो वो अपना इस्तीफा साथ लेकर चलते हैं। वे अपने पद से तुरंत हट जाएंगे। उन्होंने कहा इतने दिनों से किसानों ने आंदोलन किया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं प्रधानमंत्री जी के पास गया और इस्तीफा अपनी जेब में रखकर गया और कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, इनकी बात सुनी जाए।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने सरकार से कहा है कि अग्निपथ योजना को जल्दी ठीक किया जाए। ये योजना ठीक नहीं है। इससे असंतुष्ट नौजवान अगर फौज में जाएंगे तो उनके हाथ में राइफल होगी और उसकी कोई दिशा नहीं होगी, पता नहीं किधर चल जाए।

मलिक ने कहा, “केंद्र सरकार काफी घमंड में रहती है। हो सकता है, इससे कुछ बुरा हो सकता है, तब शायद सरकार बैकफुट पर आए। आज देश का पेट भरने वाला किसान और देश की रक्षा करने वाला जवान, दोनों दुखी हैं।”