NCP (SP) छोड़ने की अटकलों के बीच पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने शनिवार को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार के साथ बंद कमरे में बैठक की। यह बैठक पुणे के मंजरी स्थित वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में हुई, जिसके बाद पाटिल और अजित पवार संस्थान की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए।
एनसीपी सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार सुबह करीब 8 बजे नागरिकों से ज्ञापन लेने के बाद बैठक के लिए पहुंचे। जयंत पाटिल भी उसी समय संस्थान पहुंचे और फिर दोनों के बीच मुलाकात हुई। एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार सुबह 9.40 बजे गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेने और उसकी अध्यक्षता करने पहुंचे। नेता दिलीप वाल्से पाटिल और हर्षवर्धन पाटिल भी बैठक में शामिल हुए।
जयंत पाटिल अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होने की संभावना
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बंद कमरे में हुई बैठक की आलोचना की। राउत ने कहा, “हमने एकनाथ शिंदे से नाता तोड़ लिया, लेकिन हम कभी उनके विधायकों से नहीं मिलते या बंद कमरे में बैठक नहीं करते। वे (एनसीपी (एसपी) नेता) एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।” हाल के दिनों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि जयंत पाटिल अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पाटिल ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है।
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
जयंत पाटिल के शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी में रहने की संभावना नहीं- संजय शिरसाट
इस महीने की शुरुआत में शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने जोर देकर कहा था कि जयंत पाटिल अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी में जा रहे हैं। शिरसाट ने कहा था, “उनके शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी में रहने की संभावना नहीं है। वह वहां रहने के मूड में नहीं हैं। वह अजित पवार की पार्टी में शामिल होंगे।” यहां तक कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी कहा था कि पाटिल के दिमाग में कुछ चल रहा है।”
एनसीपी (एसपी) सूत्रों के अनुसार, जयंत पाटिल का शरद पवार के पोते रोहित के साथ मनमुटाव चल रहा है, जो कथित तौर पर पार्टी की बागडोर संभालना चाहते हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स