मेरठ के दरौला थानांतर्गत नंगला मंदौर गांव में एक 15 साल की लड़की के साथ रेप के मामले में पंचायत ने पीडि़त परिवार से केस वापस लेने को कहा है। पंचायत ने कहा कि या तो केस वापस लो या फिर उनकी जान जोखिम में होगी। परिवार को गांव छोड़ने का आदेश भी दिया गया है। हालांकि पंचायत के दौरान परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था लेकिन उन्हें मैसेज भेज दिया गया। बता दें कि पीडि़ता को बंधक बनाकर रखा गया और तीन दिन तक उससे कई लोगों ने रेप किया।
जानकारी के अनुसार बॉबी, आदेश और उनके दो दोस्तों ने 8 अप्रैल को लड़की को अगवा कर लिया। इसके बाद उसके खेत में बंधक बनाकर रखा। वहां पर उससे तीन दिन तक रेप किया गया। आरोपियों ने लड़की को उपलों के नीचे छोड़ दिया। उन्होंने उसे उपलों में आग लगाकर मारने का प्लान बनाया था। लेकिन गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने उसे बचा लिया। पुलिस ने बॉबी और आदेश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया।
दरौला थाने के इंचार्ज परशुराम यादव ने बताया,’दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी बचे आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।’ लड़की का पिता मजूदरी करता है और परिवार काफी गरीब है। इसलिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का नेता भी आरोपी को बचा रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अश्विनी जाटव भी परिवार से मिले और मदद का आश्वासन दिया।