मीट पर बैन का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान में भी जैन पर्यूषण पर्व के दौरान मीट पर बैन लगा दिया गया है। मुंबई में चार दिन और राजस्थान में तीन दिन मीट की बिक्री पर रोक रहेगी।
वहीं बैन के खिलाफ मुंबई के मीट कारोबारियों ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी अर्जी दायर कर दी है। सुनवाई शुक्रवार को होगी।
जम्मू-कश्मीर में भी हाईकोर्ट ने बीफ पर बैन कर दिया है।
Also Read…
Meat Ban को लेकर शिवसेना की जैन समाज को धमकी, कहा: ऐसी मांगों पर अड़ेगा तो भगवान ही उन्हें बचा पाएगा
सोनम कपूर के बाद ‘Meat Ban’ को लेकर बोल पड़ी सोनाक्षी सिन्हा, यहां पढ़ें…
महाराष्ट्र की दो नगर पालिकाओं ने मीट पर बैन लगाया है। मुंबई नगर निगम (बीएमएसी) ने चार दिनों के लिए मीट की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है।
यह रोक गुरुवार, शुक्रवार के अलावा 17 और 20 सितंबर को लागू रहेगी। वहीं, मुंबई के बाहरी इलाके मीरा-भायदंर में गुरुवार से लेकर आठ दिनों तक मीट पर बैन लगाया गया है।