दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर द्वारा नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने के निर्देश के बाद राजनीतिक दलों में बहस छिड़ी हुई है। इस निर्देश का भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी समर्थन किया है। वहीं इसी मुद्दे पर एक निजी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
दरअसल आजतक चैनल पर हो रही इस डिबेट में काफी देर से अपनी बारी का इंतजार कर रहे अंसार रजा को जब बोलने का मौका मिला तो शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि यहां बोलने के लिए मनाना पड़ता है क्या, नया सेक्युलिरिज्म है? इसपर अंसार रजा ने भाजपा प्रवक्ता को डपटते हुए कहा कि अरे चुप रहो यार।
अंसार रजा ने कहा, “अरे चुप रहो यार, क्या बकवास करते हो टीवी चैनल पर, बकर-बकर बोले चले जाते हो। दूसरे की भी सुनना सीखो।” इसपर शहजाद पूनावाला ने कहा, “हम तो सत्तर साल से सुन रहे हैं मौलाना साहब, आपका लाउडस्पीकर तो 5 बार सुनते हैं। सुन ही रहे हैं।” इस पर अंसार रजा ने कहा कि देश ने क्या अधिकार दे रखे हैं, इनका तो मुंह ही बंद नहीं होता है।
इसके बाद शहजाद पूनावाला ने कहा कि मौलाना साहब, रमजान का महीना है, गुस्सा नहीं होते। इसपर भाजपा प्रवक्ता पर भड़कते हुए अंसार रजा ने कहा, “अरे चुप रहो यार, बड़े रमजान वाले आ गये, चुप रहो, बात सुनो, 25 मिनट हो गये तुम्हारी बकवास सुनते-सुनते।” पूनावाला ने कहा कि ऐसी बातें रमजान में नहीं बोली जाती। मौलाना ने कहा कि हमें ना सिखाओ, भाजपा को सिखाओ। जिसकी गुलामी तुम कर रहे हो।
इसपर जवाब देते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि मैं तो देश की, संविधान की गुलामी कर रहा हूं, आप किसकी गुलामी कर रहे हैं।
बता दें कि यह पूरी बहस दिल्ली में मीट दुकानों के बंद करने को लेकर छिड़ी। गौरतलब है कि बीते सोमवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अधिकारियों आदेश जारी किये कि नवरात्रि के मद्देनजर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक, नौ दिनों तक मीट-मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी।