नागरिकता कानून (CAA) को लेकर देश भर में चल रहे विरोध- प्रदर्शन के बीच बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एमपी के पथेरिया से विधायक रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। साथ ही परिहार पर पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि बसपा लगातार CAA को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधती रही है।
मायावती ने किया ट्वीट: बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्ववीट में लिखा, “BSP एक अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
CAA का किया था समर्थन: मायावती ने आगे लिखा, “जबकि BSP ने सबसे पहले इसे (CAA) विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।”
कांग्रेस पर साधा निशाना: शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा था कि ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आयी जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण ही आज बीजेपी सत्ता में बनी हुई है, तभी फिर बसपा को भी बनाने की जरूरत पड़ी।
नाटकबाजी ना करे कांग्रेस: बसपा चीफ ने कहा, “कांग्रेस अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मना रही है। इस मौके पर दूसरों पर चिंता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म-चिन्तन करती है, तो यह बेहतर होता, जिससे निकलने के लिए उसे अब किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है। बता दें कि CAA को लेकर यूपी के कई हिस्सों में हिसंक प्रदर्शन हुआ था, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है।