Mayana Zakia Khanam Joins BJP: वक्फ कानून को लेकर देशभर में बढ़ते विरोध के बीच बीजेपी को दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की एक प्रमुख नेता का समर्थन हासिल हुआ है। आंध्र प्रदेश विधान परिषद की सदस्य (MLC) मायाना जकिया खानम बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। खानम आंध्र प्रदेश विधान परिषद की डिप्टी चेयरपर्सन भी हैं। उनके पार्टी में शामिल होने के फैसले का बीजेपी ने जोरदार ढंग से स्वागत किया और इस मौके पर पार्टी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे।

खानम पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आई हैं। उत्तर के बाद दक्षिण में अपने सियासी किले को मजबूत करने की कोशिशें में जुटी बीजेपी इसे अपने लिए बड़ी कामयाबी मान रही है।

खानम को आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का लोकप्रिय मुस्लिम चेहरा माना जाता था।

बताना होगा कि देश के कई राज्यों में बीजेपी और इसके सहयोगी दलों को वक्फ कानून को लेकर विपक्षी दलों और मुस्लिम समुदाय की जबरदस्त नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीजेपी और मोदी सरकार का कहना है कि विपक्षी दल मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

पहलगाम हमले को “साजिश” बताने वाले विधायक पर असम सरकार ने लगाया NSA

वाईएसआर कांग्रेस को लगा एक और झटका

खानम के आने को बीजेपी के लिए आंध्र प्रदेश में एक बूस्ट के तौर पर देखा जा रहा है तो वाईएसआर कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है। पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कई बड़े नेताओं ने वाईएसआर कांग्रेस छोड़ दी है और इस वजह से पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है।

राज्य में टीडीपी की अगुवाई वाली सरकार है, जिसमें बीजेपी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल हैं।

खानम जुलाई 2020 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद की पहली मुस्लिम महिला सदस्य बनी थीं। उन्हें राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद में नामित किया गया था। नवंबर 2021 में उन्हें विधान परिषद का डिप्टी चेयरपर्सन बनाया गया था। खानम के पार्टी में शामिल होने को लेकर बीजेपी सांसद पुरंदेश्वरी ने कहा कि बीजेपी जाति और धर्म से परे सभी के विकास की बात करती है।

यह भी पढ़ें- पुणे से लेकर गाजियाबाद तक तुर्की के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार का फैसला