गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की तरफ से बयानों का सिलसिला जारी है, जबकि इस मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान भी तीखी बहस देखने को मिल रही है। वहीं, हिजाब विवाद पर जारी सियासत के बीच, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बच्चियों को कंट्रोल में रखने के लिए हिजाब जरूरी है। क्या ‘सेक्युलरिज्म’ महज दिखावा है? इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना अंसार रजा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी मुसलमानों को चारे की तरह इस्तेमाल कर रही है।
न्यूज18 के डिबेट शो ‘आर-पार’ के दौरान गरीब नवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना अंसार रजा ने हिजाब विवाद, राजस्थान में भड़की हिंसा और गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मुद्दे समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान एंकर अमीश देवगन ने अंसार रजा से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बयानों का जिक्र करते हुए पूछा कि कुछ लोग सेक्युलर झंडा लगाकर कम्युनल एजेंडा चला रहे हैं।
इस पर मौलाना अंसार रजा ने कहा, “ये वो मुल्क है जहां लोग अजान से अपनी घड़ी का टाइम मिलाया करते थे और आज अजान से इतनी दिक्कत हो गई? अजान में तो केवल 5 मिनट लगता है। क्या मस्जिद के दरवाजे के बाहर जाकर जय श्रीराम के नारे लगाकर दंगे भड़काना चाहते हैं? आप कानून से कहिए कि माइक हटवा दें, कौन मना कर रहा है।”
अंसार रजा ने भाजपा पर साधा निशाना
‘कट्टरता’ फैलाने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अंसार रजा ने कहा, “इस मुल्क के संविधान ने हर किसी को अपने-अपने तरीके से विरोध करने का अधिकार दिया है। हिंदुस्तान में इस वक्त मुसलमान वो चारा है जिसको दिखाकर भाजपा हिंदुओं का शिकार करती है। मैं अपने देश के हिंदू भाइयों के कहूंगा कि हम लोग मिलकर रहें, सरकारें आती जाती रहेंगी। हम कभी भारत से बाहर नहीं जाएंगे।”