जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से अकारण गोलीबारी में एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई। इस सैनिक की पहचान 35 वर्षीय लांस नायक संदीप थापा के रूप में हुई। संदीप देहरादून के रहने वाले थे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल देवेंद्र आनंद ने जम्मू में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से शनिवार सुबह 6.30 बजे नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। लांस नायक संदीप थापा अपने परिवार में चौथी पीढ़ी के सैनिक थे।

ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले संदीप अपने परिवार के पहले सदस्य हैं। इससे पहले संदीप के पिता भगवान सिंह थापा साल 2007 में सेना से हवलदार के रूप में रिटायर हुए थे। देहरादून  स्थित राजावाला गांव में संदीप के पिता भगवान सिंह थापा ने कहा कि वह अपने पोते को भी सेना में जाने के लिए तैयार करेंगे। उनका पोता सात्विक अभी महज 3 साल का है।

उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरे तीन भाई और मेरे पिता और उनके चार भाई सभी सेना से रिटायर हुए हैं। हमारे परिवार ने अपनी पीढ़ियों को सेना के लिए तैयार किया है।’ लांस नायक संदीप थापा साल 2003 में सिपाही के रूप में सेना में शामिल हुए थे। संदीप और उनके छोटे भाई नवीन दोनों गोरखा राइफल्स में थे।

वह पिछले तीन साल से राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे। संदीप के पिता ने शनिवार को टीवी पर देखा कि नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया है। हालांकि, उनके पास इस बात की पुष्टि करने का कई तरीका नहीं था कि घायल जवान उनका बेटा ही है।

[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

उन्होंने कहा कि सेना मुख्यालय ने संदीप की मौत की पुष्टि की। उनके बेटे का शव रविवार को लाया जाएगा। संदीप जून में छुट्टी लेकर घर आए थे। उनके पिता ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से उनकी अपने बेटे के साथ कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि संदीप 2021 में सेना से रिटायर होने वाला था। इसके बाद वह नई नौकरी की योजना बना रहा था।