पुणे में पुलिस ने एक मराठी एक्ट्रेस सारा श्रवण को कथित रूप से छेड़छाड़ का फर्जी केस हटवाने की एवज में एक एक्टर से 15 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है गया है उनमें एक महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्कवॉड (एटीएस) का एक सब-इंस्पेक्टर, दो एक्ट्रेस और एक अन्य आदमी शामिल है। एक पुरुष एक्टर ने शंकरनगर थाने में इन लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में एटीएस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अमोल टेकाले को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले में अन्य आरोपियों में एक राम जगदाले और एक अभिनेत्री भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। हालांकि, बाद में इन तीनों लोगों को जमानत मिल गई। पुलिस की तरफ से इस मामले में सितबंर में ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। पुलिस का कहना है अभी एक आरोपी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया जाना है।

बताया जा रहा है कि वह भारत छोड़कर दुबई भाग गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कराया है। दो दिन पहले ही उसकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो गई थी। पुणे पुलिस की एक टीम ने मराठी एक्ट्रेस को शनिवार देर रात मुंबई के लोअर परेल इलाके से गिरफ्तार किया।

एक्ट्रेस सारा श्रवण उर्फ सारा सोनावने को गिरफ्तार करने के बाद पुणे की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई। आरोपी एक्ट्रेस अदालत में अपने 4 महीने के बच्चे को साथ लेकर पेश हुई थी। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता एक्टर ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके खिलाफ एक उत्पीड़न का मामला वापिस लिए जाने की एवज में 15 लाख रुपये की मांग की।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके खिलाफ उत्पीड़न के फर्जी मामले में फंसाया गया है। सारा ने अभिनेता सुभाष यादव के साथ एक फिल्म में काम किया था। फिल्म रिलीज होने के बाद सितंबर में सारा ने सुभाष के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।