BMC Election Result 2026: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी ने 13 नगर निगमों में 125 वार्ड जीते हैं। यह पिछले नगर निगम चुनावों में मिली 56 सीटों की तुलना में एक बड़ी छलांग है। इस पार्टी का महाराष्ट्र में अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन है। अपने पार्षदों की जीत पर ओवैसी ने खुशी जाहिर की है।
मीडिया से बातचीत में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “महाराष्ट्र में एआईएमआईएम के 125 पार्षदों ने जीत हासिल की है। मैं मतदाताओं, हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं। यह हमारे लिए एक अच्छा परिणाम है और हमें उम्मीद है कि हमारे पार्षद जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। जीतना मुश्किल है, लेकिन किए गए वादों को पूरा करना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं अपने सभी पार्षदों से जनता से जुड़े रहने की अपील करता हूं। दलितों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों सहित हमारे कई हिंदू भाइयों ने हमारी पार्टी से जीत हासिल की है।”
ये भी पढ़ें: ‘यह दुख की बात है…’, BMC के चुनावी नतीजों पर आया राज ठाकरे का रिएक्शन
हारने वाली पार्टियों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए- ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अगर भाजपा-एनडीए की जीत हुई है, तो हारने वाली पार्टियों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। यह उनका फैसला है। जहां तक वोटर लिस्ट की बात है, वह ठीक थी। हमने उसकी जांच की और इस चुनाव में लिस्ट सही थी। यहां तक कि अगर कोई ईवीएम कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दे, तो चुनाव आयोग ज्यादा समय देता है और वोटर्स को अपना वोट डालने की अनुमति देता है। हमें लिस्ट से किसी का नाम गायब होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। मैं शुरू से अंत तक लगातार संपर्क में था।”
ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने पर ओवैसी ने आगे कहा, “फैसला सबके सामने है। इससे यह भी पता चलता है कि एकनाथ शिंदे के रिहायशी इलाकों में उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार जीते हैं। यह सच है कि वे समग्र रूप से जीत हासिल नहीं कर सके। मेरी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इसके लिए आभारी हूं। मैं दूसरों की विफलता पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं एक राजनेता के रूप में अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित हूं।”
एआईएमआईएम ने 24 में उतारे अपने उम्मीदवार
ओवैसी की पार्टी ने कई नगर निगमों में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी पार्टियों को पछाड़ दिया। एआईएमआईएम ने चुनिंदा रूप से चुनाव लड़ा और 15 जनवरी को हुए 29 नगर निगमों में से 24 में अपने उम्मीदवार उतारे। पार्टी ने आक्रामक चुनाव प्रचार किया। ओवैसी और पार्टी के तेलंगाना विधानसभा नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रमुख शहरी केंद्रों में कई रैलियों और जनसभाओं को संबोधित किया। इससे पार्टी की पहुंच बहुत मजबूत हुई।
संभाजीनगर में पार्टी की सबसे बड़ी जीत
छत्रपति संभाजीनगर में पार्टी ने 115 वार्डों में से 33 में जीत हासिल की और बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी। एआईएमआईएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने टॉइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शिवसेना के दोनों गुट कई वार्डों में एआईएमआईएम से पीछे रहे। संभाजीनगर के अलावा, एआईएमआईएम ने कई शहरों में जीत दर्ज की। इसमें मालेगांव में 21 वार्ड, नांदेड़ में 14, अमरावती में 12, धुलिया में 10, सोलापुर में आठ, नागपुर में सात, अहमदनगर और जालना में दो-दो और परभणी और चंद्रपुर में एक-एक वार्ड शामिल हैं। गौरतलब है कि पार्टी ने बृहन्मुंबई नगर निगम में आठ वार्ड भी जीते।
ये भी पढ़ें: ‘जयचंद पैदा कर चुनाव जीत रही’, BMC हार के बाद बीजेपी पर हमलावर संजय राउत
