लोकसभा के पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन भरने के आखिरी दिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, रालोद अध्यक्ष अजित सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा सहित कई दिग्गजों ने नामांकन भरे। नामांकन पत्रों की जांच का काम 26 मार्च को होगा जबकि 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए 146 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सबसे ज्यादा गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पहले चरण में सोमवार को बागपत से रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और भाजपा के वर्तमान सांसद सत्यपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, अमरोहा से बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर, बुलंदशहर से बीएसपी के योगेश वर्मा तथा कांग्रेस के बंशी सिंह, हाथरस से सपा के रामजी लाल सुमन तथा कांग्रेस के त्रिलोकी राम, आगरा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह तथा कांग्रेस की प्रीता हरित एवं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राज बब्बर तथा बीएसपी के राजवीर सिंह शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर चुनाव 11 अप्रैल को होना है। साल 2014 के चुनावों में कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार को 2.84 लाख मतों के अंतर से हराने वाले गडकरी ने कहा कि वे इस बार बड़े अंतर से जीतेंगे।
गडकरी ने कहा, ‘इस बार मैं और बड़े अंतर से जीतूंगा। लोगों की पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए कामों के बारे में अच्छी राय है। हमारी सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए वादों से अधिक काम किया।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, परिवार के सदस्यों और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। फडणवीस ने कहा कि गडकरी नागपुर से ‘ऐतिहासिक जीत’ दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र में रेकॉर्ड बनाएंगे।

नेशनल कॉन्फे्रंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रतिष्ठित समझी जाने वाली श्रीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर आम चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। इस अवसर पर उनके साथ पुत्र एवं नेकां नेता उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अब्दुल्ला इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। इस पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत सादे तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया और तड़क भड़क से दूरी बनाए रखी। रालोद अध्यक्ष अजित सिंह ने मुजफ्फरनगर, हेमा मालिनी ने मथुरा और वीके सिंह ने गाजियाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा ने सोमवार को तुरा लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुकुल संगमा वर्तमान में मेघालय विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट से सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार समेत आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। बाहरी मणिपुर सीट पर 11 अप्रैल और भीतरी मणिपुर सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है। मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह भाजपा उम्मीदवार एच शोखोपाओ के साथ सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। शोखोपाओ बेंजामिन मेट के नाम से लोकप्रिय हैं।