हजारों पूर्व सैनिकों के खाते में अप्रैल 2022 में पेंशन नहीं पहुंचने और इस बारे में सरकार की ओर से कोई वजह नहीं बताए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “‘One Rank, One Pension’ के धोखे के बाद अब मोदी सरकार ‘All Rank, NO Pension’ की नीति अपना रही है। सैनिकों का अपमान देश का अपमान है। सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए।”
सरकार ने जबसे नई ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली लागू की है, तब से हाल के दिनों में कई बार खाते में पेंशन नहीं पहुंचने की शिकायतें मिल चुकी हैं। कई पूर्व सैनिकों के लिए उनकी आय का एकमात्र यही स्रोत है। खबर के मुताबिक (रिटायर्ड) लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा ने इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है।
हालांकि राहुल गांधी के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। अरुण अरोरा @Arun2981 नाम के यूजर ने लिखा, “नींद खुल गई? कैसी रही पार्टी कल रात की?” किंग कोहली @i_am_musafir ने लिखा, “महंगाई इतनी ज्यादा है कि बैंकाक की जगह नेपाल जाकर काम चलाना पड़ रहा है….”
सुनीत@Sunitkrsrivasta ने लिखा, “श्रीमान आपके मुंह से सैनिकों की बात करना शोभा नहीं देता क्योंकि कोई महीना ऐसा नहीं देखता होगा जब आप भारतीय सैनिकों को नीचा दिखाने का प्रयास अपने चीनी दोस्तों के कहने पर नहीं करते हो, आप अपना ट्वीट टि्वटर हैंडल चेक कर लो भारतीयों की कष्ट में आपकी हमेशा खुशी होती है भारत माता की जय।”
ए. बोरा राष्ट्रवादी@anilbora1jan लिखते हैं- “जो भारतीय भूभाग को नक्शे से हटाकर नेपाल का बताने वाले आर्टिक्ल का समर्थन करती हो तथा पहले ही भारत से हटाने की अपील करती हो वह मिस उधास भारत की मित्र कैसे हो सकती है । नेपाल आज मोदी जी के कारण मित्र देश है मगर कुछ पहले तो चीन के बहकावे में था । इस पर न कोंग्रेज़ बोले न राहुल।”
गिरीश बारोत@GirishBarotBJP ने ट्वीट किया, “भारतीय सेना पर बलात्कार जैसा घटिया और झूठा आरोप लगाने वाले इस वामी को कोंग्रेस में शामिल करने वाली निर्लज्ज कोंग्रेस आज सेना के नाम पर राजनीति कर रही है!”
