Mankhurd Shivaji Nagar (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट पर सपा के अबू आसिम आज़मी ने जीत दर्ज की है। वह 12 हजार से अधिक वोटों से जीते है। इस सीट पर 8 चरण की मतगणना हो चुकी है और अब तक सपा के उम्मीदवार 3896 वोटों से आगे हैं।
मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट पर भी मुकाबला काफी रोचक हुआ था, जहां एनसीपी (अजित पवार) की ओर से नवाब मलिक, समाजवादी पार्टी की ओर से अबू आसिम आजमी और शिवसेना की ओर से सुरेश पाटिल चुनावी मैदान में थे। मानखुर्द शिवाजीनगर मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है।
Maharashtra Assembly Election Result LIVE । Jharkhand Chunav Result LIVE
कौन-कौन था मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट के चुनावी मैदान में?
मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट एनसीपी (अजित पवार) और बीजेपी के बीच नवाब मलिक की उम्मीदवारी के रहते मनमुटाव की वजह बन गई थी। बीजेपी नहीं चाहती थी कि एनसीपी नवाब मलिक को इस सीट से मैदान में उतारे। आखिकार शिवसेना (शिंदे) ने सीट से सुरेश पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है क्योंकि अबु आसिम आजमी समाजवादी पार्टी की ओर से मैदान में है। एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है।
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024 LIVE
पार्टी | प्रत्याशी | वोट प्रतिशत |
शिवसेना | सुरेश पाटिल | हार |
AIMIM | अतीक अहमद | हार |
एनसीपी (अजित पवार) | नवाब मलिक | हार |
VBA | मोहम्मद सिराज | हार |
MNS | जगदीश यशवंत | हार |
समाजवादी पार्टी | अबू आसिम आज़मी | जीत |
तीन बार से अबू आसिम आज़मी दर्ज कर रहे जीत
मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से पिछले तीन चुनाव समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आज़मी ने ही जीते हैं। बात करें अगर विधानसभा चुनाव-2009 की तो इस सीट पर अबू आसिम आज़मी ने कुल 38435 वोट हासिल करते हुए कांग्रेस के सय्यद अहमद को हराया था। 2014 में अबू आसिम आज़मी ने शिवसेना के उम्मीदवार सुरेश पाटिल को हराते हुए 41719 वोट हासिल किए थे।
2019 विधानसभा चुनाव में क्या रहे थे परिणाम?
विधानसभा चुनाव-2019 में मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबू आसिम आज़मी ने जीत दर्ज करते हुए शिवसेना के उम्मीदवार विट्ठल गोविंद 25601 वोटों से हराया था।