भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले-मोर्टार दागे गए। बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के बॉर्डर इलाके में रहने वाले लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुंछ जिले में पाकिस्तान के द्वारा की गई गोलाबारी में स्थानीय सिख समुदाय को काफी नुकसान हुआ है। गोलाबारी में सिख समुदाय के चार लोगों की मौत हुई है और एक गुरुद्वारे की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है जिसकी दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने निंदा की है।
भारत सरकार इस दुष्ट कृत्य का बदला लेगी- सिरसा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैं पाकिस्तान द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पुंछ पर मिसाइलों से हमला करने की कड़ी निंदा करता हूं। पाकिस्तान इतना कायर है कि वह हमारे नागरिकों पर हमला कर रहा है। जब मैंने गुरुद्वारा के प्रमुख से बात की तो उन्होंने कहा कि उनमें से हर कोई इस हमले का बदला लेने के लिए उत्सुक है। मैं पाकिस्तान के बदमाशों को बताना चाहता हूं कि मेरी भारत सरकार इस दुष्ट कृत्य का बदला लेगी।”
पढ़ें- कारगिल WAR से भी ज्यादा बमबारी कर रहा Pakistan
पुंछ पर पाकिस्तान की गोलाबारी
सेना के अफसरों के अनुसार, स्थानीय दुकानदार अमरीक सिंह और रंजीत सिंह, पूर्व सैन्य अधिकारी अमरजीत सिंह और रूबी कौर की उनके पास एक गोला फटने से मौत हो गई। अमरजीत सिंह गुरुद्वारे में ग्रंथी थे। अमरजीत सिंह गुरुद्वारे में तबला बजाते थे जबकि अमरीक सिंह भी गुरुद्वारे में कीर्तन करते थे। पुंछ में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े नरिंदर सिंह ने इन घटनाओं पर दुख जताया है।
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना को लेकर दुख जताया है। पुंछ में सिख समुदाय के 25 से 30 हजार लोग रहते हैं। स्थानीयों का कहना है कि पुंछ में हमने पहले कभी इतनी गोलीबारी नहीं देखी। पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच BSF जवान का परिवार देख रहा उनके लौटने की राह