दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले निशाना साधा है और कहा कि राज्य के कुछ स्कूलों में डेस्क नहीं है और शौचालय भी खराब स्थिति में हैं। आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें स्कूलों में बच्चे फर्श पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री जी, विद्या समीक्षा केंद्र के मॉडर्न सेंटर से शायद इन स्कूलों की तस्वीर आपको न दिखें जहां बैठने के लिए डेस्क नहीं है, मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बंद कबाड़ख़ानों में होते हैं, टॉयलट टूटे पड़े हैं… मैंने खुद गुजरात के शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में ऐसे स्कूल देखे हैं।”

मनीष सिसोदिया ने पिछले हफ्ते भावनगर विधानसभा क्षेत्र में दो सरकारी स्कूलों का दौरा किया था। दरअसल, पीएम मोदी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट्स किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सोमवार को गुजरात में विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे उन लोगों से बात करेंगे जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी के इस ट्वीट के जवाब में मनीष सिसोदिया ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए गुजरात की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है कि सरकारी स्कूलों में न तो डेस्क हैं और न ही शौचालय अच्छी स्थिति में हैं। ‘दिल्ली मॉडल’ की तारीफ करते हुए सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधा था और कहा था कि 27 सालों में भाजपा ने सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार की दिशा में बहुत कम काम किया है।

गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता इन दिनों गुजरात का दौरा कर रहे हैं और गुजरात की भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे के पहले, मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों की स्थिति को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।