दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के सीबीआई दफ्तर (CBI Office) में मनीष सिसोदिया से आठ घंटे तक पूछताछ चली। वहीं पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी शामिल हैं।
नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीबीआई कार्यालय के आसपास धारा 144 लगी हुई है और यह नेता नारेबाजी कर रहे थे, जिस कारण इन्हें हिरासत में लिया गया।
Manish Sisodia Live Updates: मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, जानिए पल पल की Updates
सीबीआई रात 10 बजे मनीष सिसोदिया का मेडिकल चेकअप करा सकती है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सिसोदिया ने शराब का कमीशन लिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे हैं।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया बेकसूर हैं। जानकारी के मुताबिक केजरीवाल अपने आवास से सिसोदिया के घर के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सिसोदिया के घर जा रहे हैं।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Delhi | Rapid Action Force (RAF) deployed outside the CBI headquarters after Deputy CM Manish Sisodia was arrested in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/BT7D17aySX
— ANI (@ANI) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस पर बीजेपी पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। आप नेता आतिशी ने कहा कि सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया है।
मनीष सिसोदिया की कल कोर्ट में पेशी की जाएगी। उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई इस दौरान कोर्ट से सिसोदिया की रिमांड मांगेगी। पूरे आबकारी नीति घोटाले मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट कर रहा है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को आम सांसद संजय सिंह ने तानाशाही इंतेहा बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।
.@msisodia की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023
आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा।
एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी।
8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है।
Delhi | CBI arrests Delhi Deputy CM Manish Sisodia in connection with liquor policy case. pic.twitter.com/gFjHPV33ZG
— ANI (@ANI) February 26, 2023
सूत्रों के मुताबिक एक अधिकारी के बयान के आधार पर मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। अधिकारी ने सीआरपीसी 164 के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने अपने बयान में सिसोदिया का नाम लिया था।
फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन के बाहर AAP प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर 'मोदी मर गया' के नारे लगाए।
#WATCH दिल्ली: आज फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों के एक समूह को 'मोदी मर गया' के नारे लगाते सुना गया। pic.twitter.com/W39LGwEvhv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई मुख्यालय में पिछले 5 साल से पूछताछ जारी है।
आप सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के कई नेता फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस ने इन्हें यहां हिरासत में रखा है।
AAP leaders including MP Sanjay Singh detained at Fatehpur Beri police station. pic.twitter.com/tOXrvBLJoN
— ANI (@ANI) February 26, 2023
उन्हें मालूम पड़ गया! भाजपा का काल, अरविंद केजरीवाल। उनकी देश को बांटने की दुकान सिर्फ़ AAP बंद कर सकती है। दिल्ली, पंजाब के बाद, गुजरात में AAP ने उम्मीद की खिड़की खोल दी है। दिल्ली में BJP का MCD में डेढ़ दशकों का शासन, AAP ने ख़त्म किया।: दिलीप पांडे, आप विधायक
आप नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली पुलिस ने कहा, “उनसे जगह खाली करने का अनुरोध किया गया था क्योंकि इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है, लेकिन वे बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय समेत कुल 50 लोगों (42 पुरुष और 8 महिलाएं) को हिरासत में लिया गया।”
आप सांसद संजय सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं को सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय में मौजूद हैं।
मनीष सिसोदिया सुबह जब सीबीआई हेड क्वार्टर जाने के लिए घर से निकले तो वह सीधे राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया।
दिल्ली सरकार की नई शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी और उनके बड़े नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इसके पहले सीबीआई कई गिरफ्तारियां भी कर चुकी है। सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है।
