दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। इसके बाद वह देर शाम अपने घर पहुंचे। मनीष सिसोदिया के घर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया। इससे पहले जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ के बाहर ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जताया और कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “सुबह जब से ये आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहेब का ऋणी महसूस कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बाबा साहेब का ये ऋण कैसे चुकाऊंगा…”
जेल से बाहर आने के बाद और क्या बोले मनीष सिसोदिया?
मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बाबा साहब आंबेडकर के प्रति ऋणी महसूस कर रहा हूं। हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। सुप्रीम कोर्ट के प्रति आभारी हूं जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की ताकत के बलबूते जमानत मिली है। इसी ताकत से हमारे नेता अरविंद केजरीवाल की रिहाई भी सुनिश्चित होगी।
आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने को बड़ी जीत बताया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हम इसे बड़ी जीत की तरह देखते हैं। यह सिर्फ हमारी जीत नहीं है बल्कि यह इस देश के डेमोक्रेटिक सिस्टम की जीत है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया गया आज का फैसला गोल्डन लेटर्स में लिखा जागा कि इस तरीके से तानाशाही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एजेंसियां काम कर रही हैं, उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया पहले सीएम केजरीवाल के आवास पर जाएंगे औऱ फिर अपने घर जाएंगे। वो कल राजघाट जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा बोले- भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को सेलिब्रेट कर रही AAP
इससे पहले संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व दिल्ली के सांसद और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि 18 महीनों बाद 8-9 प्रयास करने के बाद उन्हें जमानत मिली है और वो भी टेक्निकल ग्राउंड्स पर। उनका पासपोर्ट सीज कर लिया गया है, उन्हें हर हफ्ते पुलिस स्टेशन जाना होगा और रिपोर्ट करना होगा।
हर्ष मल्होत्रा ने आगे कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को सेलिब्रेट कर रही है। पूरी पार्टी भ्रष्टाचार में लिफ्त है। केजरीवाल खुद शराब घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं।