दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शराब घोटाले मामले में हुई है। वहीं इस गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है और कहा है कि बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं बीजेपी ने कहा कि यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जहां शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल में जा रहा है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। संबित पात्रा ने कहा, “अगर शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसे वापस क्यों ले लिया गया? दिल्ली में स्कूलों के पास ठेके खोले गए और वहां की हवा में नशा मिला दिया गया। हमने आम आदमी पार्टी से कई सवाल पूछे लेकिन अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया ने उसका कोई टेक्निकल उत्तर नहीं दिया।” संबित पात्रा ने कहा कि यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जहां शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल में जा रहा है।
संबित पात्रा ने कहा, “क्या कारण था कि दिल्ली में ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को भी ठेका दिया गया। इस पूरी शराब पॉलिसी में आपने कानून का उल्लंघन करते हुए मैन्युफैक्चरर्स को रिटेल में डाला। आपने अपने शराब वाले मित्रों का लाइसेंस फीस माफ किया। इसका आपके पास कोई उत्तर नहीं था। जांच एजेंसियां भावनाओं में काम नहीं करतीं बल्कि वह कानून के हिसाब से काम करती हैं।”
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “हमने पहले कहा था कि सत्येंद्र जैन गिरफ्तार होने वाले हैं। सबने कहा कि आम आदमी पार्टी सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है। लेकिन बाद में यह सच साबित हुआ। उसके बाद हमने कहा कि मनीष सिसोदिया जी गिरफ्तार (Manish Sisodia Arrested) होने वाले हैं। आज वह बात भी सच हो गई।”
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया जी ने 10,000 करोड़ का घोटाला किया है। यह पूरा नैरेटिव झूठा है और हास्यास्पद है। जिस तरीके से केंद्र सरकार काम कर रही है, सारी एजेंसियां बीजेपी के मुख्यालय में लिखी हुई स्क्रिप्ट के अनुसार काम कर रही है। बीजेपी एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डर गई है और सिसोदिया पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।”