दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है और वह बाहर आ चुके हैं। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए और इसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट चले गए। राजघाट से वापस लौटने के बाद मनीष सिसोदिया सीधा आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

जेल के ताले टूटेंगे…- मनीष सिसोदिया

इस दौरान मनीष सिसोदिया के निशाने पर बीजेपी और केंद्र सरकार रही। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे असली साथी (अरविंद केजरीवाल) अभी भी जेल में बंद हैं और वह जल्द बाहर आएंगे। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने नारे लगाए कि जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईडी और सीबीआई का जाल इसलिए बुना गया है क्योंकि केजरीवाल का नाम ईमानदारी के प्रतीक के रूप में पूरे देश में फेमस हो गया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अपने किसी भी एक राज्य में ईमानदारी का काम नहीं दिखा सकती। भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल केजरीवाल। आपके आंसुओं ने मुझे मजबूती दी है। मैं समझ रहा था कि 7 से 8 महीने में न्याय मिल जाएगा लेकिन 17 महीने बाद सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है।”

Manish Sisodia Bail: जेल से निकले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने लिया संविधान का नाम, कहा- अदालत ने इसकी शक्ति से तानाशाहों को मारा थप्पड़

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपके घर में सीवर बंद है, नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं और यह सब केंद्र सरकार की तानाशाही की वजह से हो रहा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पता नहीं आम आदमी पार्टी के नेता किस मिट्टी के बने हैं, बीजेपी वाले हैरान रहते हैं कि 17 महीने जेल में रहने के बाद भी ये झुकता नहीं और टूटते भी नहीं हैं।

AAP से मत टकराने की हिम्मत करना- संजय सिंह

इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को एक सलाह दूंगा कि नफरत की राजनीति में आगे रह सकते हो, लेकिन लड़ने की बारी आएगी तो AAP से मत टकराने की हिम्मत करना। संजय सिंह ने कहा कि हमारी ट्रेनिंग संघर्ष से हुई है और तुम्हारी ट्रेनिंग अंग्रेजों से माफी मांगने की हुई है।