मणिपुर में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रदर्शन को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पीएम बंगाल पर उंगली उठा देते हैं, लेकिन मणिपुर की मां-बहनों के लिए कुछ नहीं करते।
ममता ने पीएम पर क्या बोला?
जारी बयान में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आपने तो बेटी बचाओ का नारा दिया था। अब कहा गया वो नारा। हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है। बिलकिस मामले में सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया. रेसलर मामले में ब्रज भूषण सिंह को बेल मिली। देश की महिलाएं ही आपको राजनीति से उखाड़ फेकेंगी।
सीएम ने क्या सफाई पेश की?
अब ममता का ये बयान उस समय आया है जब मणिपुर के सीएम स्थिति पर सफाई भी पेश कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि राज्य की जनता उनके समर्थन में खड़ी है। एक बयान में सीएम ने कहा है कि लोग इस समय उस घटना की वजह से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आरोपियों के लिए कड़ी सजा चाहते हैं। एक आरोपी जिसको गिरफ्तार किया गया था, उसके घर को तो महिला ने आग के हवाले कर दिया। मणिपुर का ये जो समाज है, वो महिला अपराध के खिलाफ हमेशा खड़ा रहा है। हर महिला को मां का दर्जा दिया जाता है। ये जो आंदोलन हो रहा है, ये तो सरकार के समर्थन में है जिससे आरोपियों को सजा दी जाए।
इस्तीफे के सवाल पर कहा गया कि वे अभी इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। वैसे ये खबर तो कल ही आ गई थी कि सरकार शायद अभी भी ऐन बीरेन सिंह का इस्तीफा नहीं लेने वाली है। यानी कि आगे भी उन्हीं के नेतृत्व पर भरोसा जताया जा रहा है।