मणिपुर के हालात का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंची विपक्षी गुट INDIA की टीम दिल्ली लौटने से पहले रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेगी। शनिवार को 21 सदस्यीय टीम ने दंगा प्रभावित चुराचांदपुर शहर का दौरा किया, जहां उन्होंने राहत शिविरों में कुकी नेताओं और पीड़ितों से मुलाकात की। जिसके बाद इंफाल में उन्होंने मैतेई समुदाय के पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविरों का दौरा किया।

शिविर का दौरा करने के बाद टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि जिन लोगों से उन्होंने मुलाकात की, उनमें वे दो महिलाएं भी शामिल थीं जिन्हें 4 मई को मणिपुर में भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया था और उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। सांसद ने कहा कि महिलाओं ने उनसे अनुरोध किया कि उन्हें कम से कम अपने बेटे और पति के शवों को देखने में मदद करें, जो हिंसा के दौरान मारे गए थे। देव ने कहा कि वे रविवार को राज्यपाल से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे।

वायरल वीडियो पीड़िता की मां ने आरोपियों के लिए मांगी मौत की सजा

मणिपुर में भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़कियों में से एक की मां ने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए पीड़िता की मां ने कहा, ‘‘’मुझे केंद्र सरकार पर भरोसा है, लेकिन राज्य सरकार पर नहीं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हम आदिवासी, अल्पसंख्यक हैं, हम अब मैतेई के साथ नहीं रह सकते हैं। अगर संभव हो तो मैं कम से कम अपने बेटे और पति के शव देखना चाहती हूं।’’ गौरतलब है कि मणिपुर में 4 मई को 21 वर्षीय लड़की को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था और उसी दिन उसके भाई और पिता को भीड़ ने मार डाला था।

वहीं, दूसरी ओर मणिपुर पहुंचे विपक्षी गठबंधन INDIA के 21 सांसदों ने रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसूइया उइके से मुलाकात की और हिंसा प्रभावित लोगों के मुद्दे को उठाया। 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचा था और पीड़ितों से मुलाकात की। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के प्रतिनिधिमंडल ने आज मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनसे सभी प्रभावी कदम उठाते हुए शांति और सद्भाव बहाल करने का अनुरोध किया गया।

मणिपुर से लौटने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोगों ने वहां हमारा स्वागत किया। एनडीए गठबंधन और प्रधानमंत्री मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए।