Manipur CM Resigned: मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज ही उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी। मणिपुर में हिंसा को लेकर लगातार विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। एन बीरेंन सिंह ने अपना इस्तीफा अजय कुमार भल्ला को दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
एन बीरेन सिंह ने इससे पहले साल 2024 के अंत में राज्य में जातीय हिंसा को लेकर राज्य की जनता से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा। बता दें कि एन बीरेन सिंह राज्य में पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में जारी हिंसा के चलते दबाव झेल रहे थे।
नए मुख्यमंत्री का ऐलान जल्द
इस्तीफे के बाद सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने अभी एन बीरेन सिंह से कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालने के लिए कहा था। बता दें कि इस्तीफे का फैसला लेने से पहले एन बीरेन सिंह ने रविवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी।
Manipur News: N Biren Singh Networh
अपने इस्तीफे में एन बीरेन सिंह ने क्या कहा?
एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को दिए अपने इस्तीफे में राज्यपाल से मणिपुर की अखंडता बनाए रखने और राज्य की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। इसके साथ ही अपने इस्तीफे में राज्य की स्थिरता और सुरक्षा से जुड़ी पांच प्रमुख मांगों को भी केंद्र सरकार के सामने रखा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अखंडता को बनाए रखना जरूरी है।
इसके अलावा एन बीरेन सिंह ने सीमा पर घुसपैठ रोकने और अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने की नीति बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने नशे से जुड़े आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने और एक सख्त व सुरक्षित नई एमएफआर (MFR) प्रणाली लागू करने पर जोर दिया है। मणिपुर से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।