यूपी के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक अधिकारी को फटकार लगाते हुए दिख रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, वह किसान क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को लेकर नाराज हुई थीं। मेनका ने अधिकारी से कहा कि पूरे पैसे वापस लौटाओ और अगर आगे किसी को ठगा तो ठीक नहीं होगा।
मेनका गांधी सुल्तानपुर दौरे पर पहुंची थीं, इसी दौरान उन्होंने अधिकारी की क्लास लगाई। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, मेनका ने एक किसान की शिकायत पर बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मुझे चोरी और भ्रष्टाचार से नफरत है।
दरअसल मेनका सोमवार को बल्दीराय क्षेत्र में दौरे पर थीं, इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनसे शिकायत की। ग्रामीण ने कहा कि बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने मनमाने ढंग से किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज लगाया है।
इसके बाद सांसद मेनका गांधी बैंक गईं और शाखा प्रबंधक श्याम मोहन की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि अगर आपने किसान को ठगा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
बता दें कि मेनका गांधी के बयान अक्सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले उनका नाम सुर्खियों में तब आया था, जब बीजेपी ने 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की थी और इस कार्यसमिति में मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी का नाम नहीं था।
इस मुद्दे पर भी मेनका गांधी ने जो बयान दिया था, उस पर विवाद हो गया था। मेनका ने कहा था कि ये कोई बड़ी चीज नहीं है और ना ही इससे कोई फर्क पड़ता है। मैं 25 साल से कार्यकारिणी में हूं, अगर उसमें कुछ बदलाव हुआ है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
इस बदलाव पर मेनका ने कहा था कि नए लोगों को मौका मिलना चाहिए, ये कोई चिंता की बात नहीं है। बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का काम मुद्दों पर चर्चा करना और संगठन के कामकाज की भूमिका तय करना है।
7 अक्टूबर को बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की थी। इसमें मेनका और उनके बेटे वरुण समेत कई नेताओं का नाम नहीं था। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।