आजकल शादियों का मौसम चल रहा है। शादियों में आए बाराती अलग ही टशन में रहते हैं और कभी कभी वे खुद ही रंग में भंग कर देते हैं। ऐसा ही कुछ लखनऊ में हुआ जहां कुछ बारातियों ने एक पुलिसवाले की कार दूसरे कार से टकराने पर दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने थप्पड़ मारते दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो गुरुवार की रात का है। जहां लखनऊ के निराला नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दारोगा विनोद कुमार की कार किसी बाइक सवार को बचाने में बरात में आई किसी दूसरी कार से टकरा गई। जिसके बाद बारात में आए लोगों ने पहले तो दारोगा के साथ बदसलूकी। इतने में सूट बूट धारी एक शख्स ने दारोगा विनोद कुमार को पुलिसगिरी दिखाएगा कहते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

इतना ही नहीं वहां मौजूद कई शख्स ने तो दारोगा विनोद कुमार से आईडी कार्ड की मांग भी कर दी। कई लोगों के बीच बचाव किए जाने के बावजूद बारातियों ने दारोगा विनोद कुमार से मारपीट की। दारोगा के साथ मारपीट की घटना का वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे सूट बूट धारी शख्स आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आशीष शुक्ला के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया।

इस मामले में लखनऊ पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दारोगा विनोद कुमार पीलभीत जिले में तैनात हैं। वो अल्पसंख्यक आयोग के कुछ पेपर लेकर लखनऊ आए थे। इसी दौरान मामूली टक्कर लगने के कारण कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद विनोद कुमार ने हसनगंज थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए जाने के बाद आरोपी आशीष शुक्ला का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपना नाम और पता बताते हुए अपने द्वारा की गई गलती कबूल कर रहा है। साथ ही वह यह भी कह रहा है कि उसने दारोगा के साथ अभद्र व्यवहार कर गलत किया है और उन्हें एक वर्दीधारी को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था।