मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने यातायत नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। जिसमें बिना हेलमेट पहने दोपाहिया वाहन सवारों को एक निबंध लिखने के लिए कह रही है। यह पहल शुक्रवार (17 जनवरी) को समाप्त होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि निबंध लिखने वालों को 2 दिन बाद टॉप 3 विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा।
100 शब्दों का निबंध लिखवाया: बता दें कि यह अभियान 11 जनवरी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के छठवें दिन 150 लोगों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने “दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट क्यों नहीं पहना था?” विषय पर 100 शब्दों का निबंध लिखवाया। पुलिस ने बताया कि जब लोगों से पूछा गया कि हेलमेट क्यों नहीं पहना है तो ज्यादात्तर लोगों ने सॉरी बोलकर भूलने की बात कही।
Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आगे भी यह पहल जारी रहेगी: बता दें कि अतिरिक्त सड़क अधीक्षक (एएसपी) प्रदीप चौहान ने कहा कि, “सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बिना हेलमेट के पाए जाने वाले दो-पहिया वाहनों के सवारों को यह बताने के लिए 100 शब्दों में एक निबंध लिखावाया जा रहा है कि वे इस आवश्यक सुरक्षा नियम का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की समाप्ति (11 से 17 जनवरी) के बाद भी यह पहल जारी रहेगी।
नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया: पिछले छह दिनों में भोपाल में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां निकाली हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों को यातायात नियमों के बारे में सूचित करने के लिए पैम्फलेट भी वितरित किए। एक अधिकारी ने कहा कि ऑटो चालकों के लिए एक नेत्र जांच शिविर भी आयोजित किया गया था।