पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद  मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि कल स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है। कुछ लोग उनके नाम पर अपना महिमामंडन करने के लिए दिल्ली से आए हैं लेकिन हम लोग ही स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलते हैं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं।
तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने राजभवन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित रानी रासमणि रोड पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का नेतृत्व किया। कुछ समय पहले राजभवन में उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

उन्होंने धरना में कहा कि सीएए की अधिसूचना केवल कागज तक सीमित रहेगी और सरकार राज्य में इसे लागू नहीं करेगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद तृणमूल प्रमुख ने बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से संशोधित नागरिकता कानून पर पुर्निवचार करने और सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को वापस लेने की मांग की।उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दों पर फिर से विचार करने तथा इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री के साथ राज भवन में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने उन्हें नयी दिल्ली आकर इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कहा है।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक को ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष बकाया वित्तीय सहायता के विषय को उठाया, जिसे राज्य को केंद्र से मिलना अभी बाकी है।

[bc_video video_id=”6120656178001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

(भाषा इनपुट्स के साथ)