बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) पर जमकर सियासत हो रही है। रेल हादसे पर जारी सियासत के बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो बुधवार को फिर से कटक और भुवनेश्वर जाएंगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को हम ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद के चेक और नौकरी के पत्र सौंपेंगे।
मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने सीबीआई जांच की बात पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई क्रिमिनल मामले देखती है। ये रेलवे का मामला है। दुर्घटना का मामला है। हम चाहते हैं कि लोगों को सच्चाई पता लगनी चाहिए. सच्चाई दबाई नहीं जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ लोगों की मदद करनी है। बहुत सारे शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। मुझे जानकारी मिली है कि 106 शव किसके हैं, ये पता नहीं चल सका है। बहुत सारे लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के 206 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कटक के अस्पतालों में 33 गंभीर यात्री हैं। बंगाल के कुछ मंत्री और कई सीनियर अधिकारी भी उनके साथ ओडिशा जाएंगे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि भीषण हादसे में अंग गंवाने वालों के परिजनों को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों को भी आर्थिक सहायता करेगी, जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और वर्तमान में मानसिक और शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं।
ममता ने कैंसिल किया दार्जलिंग का दौरा
इससे पहले ममता बनर्जी ने सोमवार को अपना चार दिवसीय दार्जलिंग दौरा कैंसिल कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, TMC चीफ को दार्जिलिंग का दौरा करना था, जहां वह इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से मिलने वाली थीं। सूत्रों ने बताया कि वह कोलकाता में रहकर यह देखना चाहती हैं कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार पश्चिम बंगाल के घायल यात्रियों का उपचार कैसे हो रहा है।