Manoranjan Byapari Separate Flag Demand: ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी के विधायक ने पश्चिम बंगाल के लिए अलग झंडे की मांग की है। टीएमसी के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने बुधवार को विधानसभा में इसकी मांग की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का अपना अलग ध्वज होना चाहिए। बीजेपी के विधायकों की ओर से इस मांग का पुरजोर विरोध किया गया।
बालाघाट सीट से टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने कहा, ‘अगर हमारे पास अपना राज्य दिवस और राज्य गीत है तो अपने राज्य के लिए एक अलग झंडा भी होना चाहिए।’ विधायक ने कहा, ‘कर्नाटक जैसे कई राज्यों के पास अपना झंडा है और जब मैं इसे देखता हूं तो मुझे गर्व महसूस होता है।’
विधानसभा से बाहर निकलने के बाद मनोरंजन ब्यापारी ने फिर से इस मांग को दोहराया और कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमें पश्चिम बंगाल का राज्य संगीत दिया और इसके लिए राज्य उनका आभारी है लेकिन हमारे राज्य का कोई झंडा नहीं है।’ मनोरंजन ब्यापारी ने विधानसभा में प्रश्न सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी सदन में मौजूद नहीं थे और सदन का संचालन उपसभापति आशीष बनर्जी कर रहे थे।
‘सात दिन के अंदर लौटा दें लूटे हुए हथियार, वरना…’ मणिपुर के राज्यपाल का सख्त आदेश
मनोरंजन ब्यापारी की इस मांग पर बीजेपी के विधायक शंकर घोष ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि मनोरंजन ब्यापारी को अपनी सीट पर मुश्किल हो रही है और इसलिए वह ऐसी बातें कहकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नजदीकी बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि मुख्यमंत्री इस तरह की बातों को सुनकर हमेशा खुश होती हैं।’
बीजेपी के एक और विधायक सुब्रत मैत्रा ने कहा, ‘जब कश्मीर में आर्टिकल 370 था तो उसका एक अलग झंडा हुआ करता था और मनोरंजन ब्यापारी यहां कश्मीर बनाना चाहते हैं।’
कौन हैं मनोरंजन ब्यापारी?
मनोरंजन ब्यापारी ने पिछले साल यह आरोप लगाकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में सनसनी फैला दी थी कि उनकी जान को खतरा है और वह टीएमसी के दो सदस्यों के निशाने पर हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों पर अनैतिक आचरण और भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया था।
जून, 2023 में मनोरंजन ब्यापारी ने पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के मामले में टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर की थी और टीएमसी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया था।
‘कोई भी आफताब जैसा हैवान किसी श्रद्धा के साथ…’ UCC को लेकर CM धामी की दो टूक
दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष हैं ब्यापारी
ब्यापारी 2021 के विधानसभा के चुनाव में हुगली जिले की बालागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। ब्यापारी का नाम दलित समाज से आने वाले प्रसिद्ध लेखकों में शुमार है। वह पश्चिम बंगाल में दलित साहित्य अकादमी के अध्यक्ष भी हैं। मनोरंजन ब्यापारी ने शुरुआती दौर में लंबे वक्त तक रिक्शा भी चलाया था।
क्लिक कर जानिए कौन हैं दिल्ली सरकार में मंत्री बने मनजिंदर सिंह सिरसा?