पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच इमामों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि यूपी-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम करने की साजिश हो रही है, उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेने का काम किया। इससे पहले भी इस मामले में बोलते हुए सीएम ममता ने बीजेपी पर ही साजिश रचने का आरोप लगाया था।

ममता ने दिया एकता का संदेश

सीएम ममता बनर्जी ने इमामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं… मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर भाजपा की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें… जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते। घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है, और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं। सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है।

बंगाल चुनाव में ममता की मुश्किल है बड़ी

ममता का बीजेपी पर गंभीर आरोप

ममता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये लोग यूपी और बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को इस समय बदनाम कर रहे हैं। बीजेपी ये काम कर रही है। बात रही बॉर्डर सुरक्षा की तो वो पूरी तरह बीएसएफ की जिम्मेदारी है। सीएम ने जोर देकर कहा कि केंद्र को अपनी विफलताओं के बारे में सोचना चाहिए। ममता ने बोला कि वो बताए कितने युवाओं को रोजगार मिला है। यहां दवाई, पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, लेकिन कुछ लोग सिर्फ बंगाल के खिलाफ बोलते हैं। हिम्मत है तो मेरे सामने बोलें, मेरे पीछे नहीं।

बीजेपी मना रही शहीद दिवस

वैसे आज बुधवार को बंगाल में बीजेपी भी शहीद दिवस मना रही है, मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर वो पीड़िता के लिए न्याय मांग रही है। बीजेपी का आरोप है कि सीएम ममता ने तुष्टीकरण कर सिर्फ एक वर्ग को खुली छूट दे रखी है। बंगाल पुलिस पर भी बीजेपी ने आरोप लगाए हैं। अभी के लिए मुर्शिदाबाद में हालात संवेदनशील बने हुए हैं, पुलिस का दावा है कि स्थिति काबू में है, लेकिन हिंसा की छिटपुट घटनाएं अभी भी हो रही हैं। वैसे जिस वक्फ के खिलाफ बंगाल में उबाल है, सुप्रीम कोर्ट में उसी को लेकर सुनवाई होनी है, जानने के लिए यहां क्लिक करें