पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की बहू रुजिरा नरुला परेशानी में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल रुजिरा नरुला ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) और PAN कार्ड बनवाने के लिए जो डॉक्यूमेंट्स जमा किए हैं, उनमें कई गलत जानकारी और जरुरी तथ्यों को छिपाने की बात सामने आयी है। इस खुलासे के बाद गृह मंत्रालय ने रुजिरा नरुला को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, रुजिरा नरुला द्वारा PIO (Person of Indian Origin) कार्ड के लिए नागरिकता और पिता के नाम से संबंधी जानकारियों में खामियां पायी गई हैं। जब रुजिरा ने अपने PIO कार्ड को OCI कार्ड में बदलवाने के लिए आवेदन किया तो यह खामियां सरकार की पकड़ में आयी हैं। गृह मंत्रालय ने 29 मार्च को रुजिरा नरुला को कारण बताओं नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने का आदेश दिया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि OCI कार्ड धारक के रुप में आपका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करना जनहित में होगा। बता दें कि रुजिरा नरुला, ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। रुजिरा थाईलैंड की नागरिक हैं। 8 जनवरी, 2010 को रुजिरा को बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास द्वारा PIO कार्ड जारी किया गया था। इसके लिए दी गई जानकारी में रुजिरा ने अपने पिता का नाम निपोन नरुला बताया था। इसके बाद 8 नवंबर, 2017 को जब रुजिरा ने PIO कार्ड को OCI कार्ड में बदलने के लिए आवेदन किया तो उन्होंने अभिषेक बनर्जी के साथ शादी के बाद बनवाया गया मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन के साथ जमा कराया। गौरतलब बात ये है कि इस मैरिज सर्टिफिकेट में रुजिरा ने अपने पिता का नाम गुरशरण सिंह आहुजा बताया था, जो कि दिल्ली के राजौरी गार्डन के निवासी हैं।
इसके साथ ही रुजिरा ने 14 नवंबर, 2009 को PAN कार्ड के लिए भी आवेदन किया था। इस दौरान रुजिरा ने 49A फॉर्म भरा था, जो कि सिर्फ भारतीय नागरिकों द्वारा ही भरा जाता है। थाईलैंड की नागरिक होने के नाते रुजिरा को 49AA फॉर्म भरना था। दरअसल पैन कार्ड बनवाते हुए रुजिरा ने अपने विदेशी नागरिक होने की बात छिपायी और आवेदन में अपने पिता का नाम गुरशरण सिंह आहुजा बताया था।

