Mamata Banerjee on SIR: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट के एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ममता बनर्जी ने एसआईआर को वोटिंग के अधिकार को छीनने की प्रक्रिया तक कहा। उन्होंने एसआईआर को ‘वोटबंदी’ करार दिया।

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार वोटर लिस्ट के एसआईआर के नाम पर मासूम लोगों को प्रताड़ित कर रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि है कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग को राज्य में एसआईआर कराने की क्या जरूरत है।

आज की बड़ी खबरें

‘नोटबंदी’ के बाद ‘वोटबंदी’

सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक बार केंद्र सरकार ने नोटबंदी की थी, अब एसआईआर के तहत वोटबंदी हो रही है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 40,000 मस्जिदों से विशेष अभियान शुरू, नमाज के बाद आयोजित किए जा रहे ट्रेनिंग सेशन

‘जेल भेज दो या…’

केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर होते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा चाहे मुझे जेल भेज दे या मेरा गला काट दे लेकिन लोगों के मताधिकार पर अंकुश नहीं लगा सकती है।

बता दें कि ममता बनर्जी दो दिन के सिलीगुड़ी के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एसआईआर के खिलाफ ऐसा रुख अपनाया, जैसे अब टीएमसी इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और बीजेपी के विरुद्ध आर-पार के मूड में हो।

यह भी पढ़ें: जैश के पोस्टर, फरीदाबाद में 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट… कौन है डॉक्टर आदिल अहमद रठार?

आर-पार के मूड में ममता

बता दें कि ममता बनर्जी दो दिन के सिलीगुड़ी के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एसआईआर के खिलाफ ऐसा रुख अपनाया, जैसे अब टीएमसी इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और बीजेपी के विरुद्ध आर-पार के मूड में हो। इससे पहले उन्होंने अपने मंत्रियों और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कोलकाता में एसआईआर के खिलाफ मार्च भी निकाला था।

चुनाव आयोग ने कर रहा चुनाव से पहले SIR

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके पहले राज्य में मार्च अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लोगों ने पढ़ी नमाज, बीजेपी ने सीएम से पूछा- क्या इसके लिए पहले से परमिशन ली गई थी?