पश्चिम बंंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर फिर से प्रहार किया है। सोमवार को टीएमसी के बूथ लेवल एजेंट्स के साथ मीटिंग में बोलते हुए ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के दिशानिर्देश पर काम करने का आरोप लगया।
ममता बनर्जी ने कहा कि SIR के दौरान मतदाताओं की मैपिंग में बड़ी गलतियां की गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और मतुआ समुदाय के वोट छीन रही है। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के उन पार्षदों और सभासदों पर एक्शन लेने की बात भी कही, जो SIR के दौरान इन-एक्टिव रहे।
जानिए ममता बनर्जी के भाषण की बड़ी बातें
- मुख्यमंत्री ने दावा किया कि SIR की सुनवाई के लिए नियुक्त लोगों को स्थानीय भाषा का बहुत कम ज्ञान है।
- ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल सरकार को सूचित किए बिना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर रहा है और बीजेपी के हितों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।
- टीएमसी चीफ ने कहा कि सिर्फ TMC कार्यकर्ता ही BJP को बंगाल में पैर जमाने से रोक सकते हैं।
- उन्होंने कहा कि BJP बंगाल में मुसलमानों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: ‘मिनी पाकिस्तान’ वाली टिप्पणी सही निकली तो छोड़ दूंगा राजनीति, ममता बनर्जी के करीबी फिरहाद ने बीजेपी को दी चुनौती
