पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच अनबन जारी है। सीट शेयरिंग को लेकर विवाद चल रहा है और उसी वजह से अधीर रंजन क गुस्सा भी फूटा है। उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि उन्हें ममता बनर्जी की भीख नहीं चाहिए। असल में कहा जा रहा है कि टीएमसी, कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो सीटें देने को तैयार है, वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने के लिए सात सीटें चाहती है।
लंबे समय से इसी वजह से सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो पा रहा है। इंडिया गठबंधन की चिंता की बात ये भी है कि इस देरी की वजह से दोनों ही पार्टियों की बीच में तीखी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। अधीर रंजन चौधरी तो कई मौकों पर टीएमसी को आड़े हाथों ले चुके हैं। अब उन्होंने कह दिया है कि कांग्रेस को ममता की भीख नहीं चाहिए। इससे पहले उनकी तरफ से कहा गया था कि बीजेपी ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सीएम बना सकती है।
अब इस बार अधीर रंजन ने कहा कि ममता बनर्जी की असल नीयत सामने आ गई है। वो कह रहे हैं कि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें दी जाएंगी। उन सीटों पर तो पहले से ही हमारे सांसद हैं। हमे नया किया दिया जा रहा है। जो दो सीटें जीती भी थीं, वहां ममता और बीजेपी दोनों को हराया था। हम पर ऐसा क्या अहसान कर रहे हैं। उन पर कौन भरोसा कर सकता है। मैं साफ कर दूं कि ममता को कांग्रेस की जरूरत है। कांग्रेस तो अपने दम पर और ज्यादा सीटें जीत सकती है। हम दिखा देंगे, हमे दो सीटों पर ममता की भीख नहीं चाहिए।
वैसे ममता और कांग्रेस में अनबन तो पीएम चेहरो को लेकर भी चल रही है। कांग्रेस लंबे समय से राहुल गांधी को आगे कर रही थी, लेकिन ममता ने इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम आगे कर दिया। इसी वजह से जमीन पर स्थिति बदल गई और कई दल नाराज भी बताए गए।
