केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी’ वाले बयान पर काफी हंगामा जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को एक लेटर लिख कर मांग की है कि वह इस तरह के बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि ‘बीजेपी और सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लगातार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए बेहद आपत्तीजनक और हिंसक भाषा के इस्तेमाल का सिलसिला चल रहा है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अनुशासन और शिष्टाचार के जरिए ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएं। ऐसे बयानों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारत की राजनीति को पतन की ओर जाने से रोका जा सके।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या लिखा?
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा,”मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि भारतीय जनता पार्टी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है। वह भविष्य के लिए घातक है। विश्व हैरान है कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता को ‘नंबर एक आतंकीवादी’ कह रहे हैं। महाराष्ट्र में आपकी पार्टी के सहयोगी दल का एक विधायक, नेता नेता प्रतिपक्ष की ‘जुबान काट कर लाने वाले को 11 लाख रुपया का इनाम देने की घोषणा की है। उनका हश्र दादी जैसा कर देने की धमकी दी गई है। उम्मीद है कि आप ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे।”
रवनीत बिट्टू ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा,”एक तो वह हिंदुस्तानी नहीं हैं। ज्यादा वक्त उन्होंने विदेशों में बिताया है। उनके दोस्त और परिवार के सदस्य वहां पर हैं इसलिए कहीं न कहीं उनको अपने देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है । वह बाहर जाकर उल्टा-पुल्टा बोलते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब उन्हें अलगाववादियों का समर्थन मिल गया है, जो हमेशा देश को बांटने की बात करते हैं। वे (अलगाववादी) और अतिवांछित लोग भी सिखों के संबंध में राहुल गांधी की टिप्पणी की सराहना कर रहे हैं। जब बम बनाने में भी माहिर लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, तब वह देश के ‘नंबर वन’ आतंकवादी हैं। वह अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए क्योंकि वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।’’