कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना में चल रही सीडब्ल्यूसी मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिन्हें प्रधानमंत्री ‘मेरे मित्र’ कहकर शेखी बघारते हैं, वही आज भारत को कई मुसीबतों में डाल रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम ऐसे समय में बैठक कर रहे हैं जब भारत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे समक्ष जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की ‘कूटनीतिक विफलता’ का परिणाम हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एनडीए की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। बीजेपी नीतीश कुमार को बोझ मान रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग भाजपा का धार्मिक ध्रुवीकरण नहीं चाहते, वे विकास-केंद्रित राजनीति चाहते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव मोदी सरकार के ‘भ्रष्ट शासन’ के अंत की शुरुआत होंगे।
‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर भी बोेले
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विभिन्न राज्यों से हुए खुलासों पर सवालों के जवाब देने के बजाय, निर्वाचन आयेाग हमसे हलफनामा मांग रहा है। उन्होंने कहा कि देश बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण, संवैधानिक संस्थाओं के कमजोर होने जैसी कई समस्याओं से जूझ रहा है।
मल्लिलकार्जुन खड़गे ने कथित “वोट चोरी” का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मतदाता सूचियों से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है तो जरूरी है कि लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी विस्तारित कार्य समिति की बैठक के माध्यम से देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा को पुनः दोहराया जाए।
उन्होंने कहा, “ठीक 85 साल पहले कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में पहली बार संविधान सभा का प्रस्ताव आया था। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, बाबासाहेब आंबेडकर एवं संविधान सभा के सदस्यों ने मिलकर देश के नागरिकों को “एक व्यक्ति – एक वोट” का अधिकार दिया।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं। खड़गे ने दावा किया कि आज निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की ही तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।