Mallikarjun Kharge on PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर पीएम मोदी पर बड़ा सियासी हमला बोला है। खड़गे ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे विपक्षी दलों के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं। खड़गे ने केंद्र सरकार पर देश में आर्थिक खलबली फैलाने का आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच चुनावी वादों को लेकर काफी जुबानी टकराव देखने को मिल चुका है।
दरअसल, पीएम मोदी ने कर्नाटक जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी सरकार बनने पर अपने वादे पूरे नहीं करती है। इसको लेकर कांग्रेस भी पीएम मोदी पर हमलावर नजर आई थी। वहीं अब एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
विकास कार्यों का विकल्प नहीं हो सकता फेक नैरेटिव
सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि फेक नैरेटिव विकास कार्यों का विकल्प नहीं हो सकती है। आम नागरिकों से उनका आखिरी पैसा लूटकर आपने जो उथल-पुथल मचाई, उसे देखिए, त्योहारों का उत्साह भी भारत की अर्थव्यवस्था को नहीं बढ़ा सका, जो पहले से ही कम खपत, महंगाई, बढ़ती असमानता, कम निवेश जैसी समस्याओं से जूझ रही है।
चुनाव के बीच हेमंत सोरेन के साथ खेला!
कांग्रेस अध्यक्ष का नया बयान पिछले सप्ताह चुनावी वादों को लेकर उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई तीखी राजनीतिक बहस का जवाब है। खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ आंकड़े पेश किए हैं।
पीएम मोदी को लेकर कही फर्जीवाड़ा करने की बात
खड़गे ने लिखा कि 2014-2015 और 2021-22 के बीच भारत के वर्कफोर्स के मुद्रास्फीती-समायोजित वेतन में 1 प्रतिशत से भी कम का इजाफा हुआ है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि यह बिल्कुल ही स्पष्ट है कि आप ठोस आंकड़ों पर विश्वास नहीं करते हैं, क्योंकि आप फर्जीवाड़े की कला में माहिर है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम आपको चुनौती देते हैं कि आप विपक्ष के खिलाफ झूठ बोलने के बजाय अपनी भावी चुनावी रैलियों में आम लोगों के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दे पर ही बोलें।