Mallikarjun Kharge Over Election Rules: चुनावी प्रक्रिया और आचार संहिता में बदलाव में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह भारतीय चुनाव आयोग की ईमानदारी और निष्पक्षता को कमजोर करने वाला कदम है। इतना ही नहीं, खड़गे ने चुनाव आयोग की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा सवाल उठाया। खड़गे ने कहा कि पूर्व की कार्रवाइयों, जैसे भारत के मुख्य न्यायाधीश को ECI चयन पैनल से हटाना, पर प्रकाश डाला और दावा किया कि सरकार अब उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद महत्वपूर्ण चुनावी जानकारी को छुपा रही है।

आज की बड़ी खबरें

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए मोदी सरकार पर सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव संचालन नियमों में मोदी सरकार का दुस्साहसिक संशोधन भारत के चुनाव आयोग की संस्थागत अखंडता को नष्ट करने की उसकी व्यवस्थित साजिश में एक और हमला है। इससे पहले, उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश को चयन पैनल से हटा दिया था जो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करता है, और अब उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी चुनावी जानकारी को रोकने का सहारा लिया है।

BJP वाले नहीं मानते संविधान, खड़गे ने लगाया आरोप

कांग्रेस को अपमानित करते हैं ECI के नेता

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब भी कांग्रेस पार्टी ने ईसीआई को मतदाता सूची से नाम हटाए जाने और ईवीएम में पारदर्शिता की कमी जैसी विशिष्ट चुनाव अनियमितताओं के बारे में पत्र लिखा, तो ईसीआई ने अपमानजनक लहजे में जवाब दिया और कुछ गंभीर शिकायतों को भी स्वीकार नहीं किया।

क्या अमित शाह ने सच में किया बाबा साहब का अपमान?

ECI की स्वतंत्रता पर सवाल

खड़गे ने कहा है कि यह फिर से साबित करता है कि चुनाव एक अर्ध-न्यायिक निकाय होने के बावजूद स्वतंत्र रूप से व्यवहार नहीं कर रहा है। मोदी सरकार द्वारा ईसीआई की ईमानदारी को जानबूझकर खत्म करना संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है और हम उनकी रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जड़ी अन्य खबरें पढ़े के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।