कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को खरी-खरी सुना दिया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि उतनी ही गारंटी करें, जितना पूरा किया जा सके। वरना सरकार दिवालियापन का शिकार हो जाएगी। दरअसल खड़गे महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जाने वाले घोषणा पत्रों पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कर्नाटक में पांच गारंटी का वादा किया था। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र में भी पांच गारंटी का वादा किया जा रहा है। लेकिन आज आपने बताया कि एक गारंटी हम रद्द कर देंगे। लगता है आप लोग अखबार नहीं पढ़ते हैं।
सड़क पर रेत डालने का नहीं बचेगा पैसा
खड़गे ने बैठक के दौरान कहा कि यदि आप लोग राज्य के बजट को ध्यान में रखकर करेंगे तो ठीक रहेगा। लेकिन यदि आप बजट पर विचार किए बिना ही गारंटी का वादा करते हैं। ऐसा करने से राज्य दिवालिएपन की ओर जाएगा। स्थिति ऐसी होगी की सड़कों पर रेत डालने के भी पैसे नहीं बचेंगे।
नागपुर और मुंबई में होगी घोषणा
बैठक के दौरान खड़गे ने कहा कि जब सरकार के पास बजट नहीं होगा तो ऐसे में सरकार असफल मानी जाएगी। इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ेगा। इससे सरकार की बदनामी भी होगी। खड़ने ने कहा कि राहुल गांधी ने भी इसी बात को कहा है कि हम बजट के हिसाब से ही महाराष्ट्र चुनाव में गारंटी का वादा करेंगे। हम जल्दी ही मुंबई और नागपुर में गारंटी को लेकर घोषणा करेंगे।
‘अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया, अब फडणवीस मुश्किल में
वर्तमान समय में कर्नाटक सरकार पर लगभग पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। वहीं जानकारों की मानें तो कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी के वादे किए थे। जिसको पूरा करने में राजस्व का घाटा 60 हजार करोड़ रुपये से लेकर 1 लाख 14 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है। वहीं राज्य के कुल बजट की बात करें तो यह लगभग साढ़े 21 प्रतिशत के आसपास है।
आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जनता से पांच गारंटी का वादा किया है। इसमें गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2 हजार, युवा निधि के तहत बेरोजगारों ग्रेजुएट्स को 2 साल के लिए 3 हजार रुपये तो वहीं डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये। इसके साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हर परिवार को अन्न भाग्य योजना के तहत प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 किलो चावल देने का वादा किया था। इसके अलावा फ्री सरकारी बस की सुविधा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी का वादा था।