इंडियन आर्मी ने 30 दिसंबर को एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से किए गए बैट (बार्डर एक्शन टीम) के हमले को नाकाम कर दिया। साथ ही सेना ने सबकाे मार गिराया। यह हमला नौगाम सेक्टर से लगे एक पोस्ट को निशाना बनाते हुए किया गया था। हमला करने वालों ने घने जंगल के सहारे आगे बढ़ने का प्रयास किया और उन्हें पाकिस्तानी पोस्ट की ओर से कवर फायरिंग कर मदद की गई। इस दौरान भारतीय सेना ने घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्हें मार गिराया।

एएनआई के अनुसार, सेना ने बताया किया कि घुसपैठिए पाकिस्तानी लड़ाकू की तरह कपड़े पहने हुए थे और पाकिस्तानी चिन्हों वाले सामान लिए हुए थे। उनमें से कुछ बीएसएफ और इंडियन आर्मी के पुराने ड्रेस में भी दिखे। उनके पास से बरामद सामानों से ऐसा अनुमान लगाया गया कि उनका इरादा भारतीय सेना पर बड़ा हमला करने का था।

आर्मी ने आगे कहा, “हमले के बाद हमारी सेना ने हालात का पता लगाने के लिए घने जंगलों और कठिन इलाकों में काफी समय तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दो संभावित पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारुद बरामद किए गए। हम पाकिस्तान से उनके सैनिकों जैसे दिखने वाले मृतकों के शव को वापस लेने को कहेंगे क्योंकि पाकिस्तान द्वारा कवर फायरिंग कर इन घुसपैठियों को पूरी सहायता दी गई थी।”