जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने एक ऑपरेशन के दौरान 5 आतंकियों को ढेर किया है। सेना ने इस कार्रवाई के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि 5 आतंकी छुपे हुए हैं और इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सेना ने ऑपरेशन शुरू किया और फिर 5 आतंकियों को ढेर कर दिया।

LOC के पास सेना ने की कार्रवाई

बता दें कि कुपवाड़ा जिला LOC के पास है और सेना को जानकारी मिली थी कि पांच आतंकी यहां छुपे थे। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया और अचानक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और 5 आतंकी मारे गए।

5 विदेशी आतंकी मारे गए

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 5 विदेशी आतंकी मारे गए। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों के नाम और अन्य जानकारी नहीं सामने आई है। वहीं कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में पांच आतंकी मारे गए हैं जबकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। एलओसी के पास कुपवाड़ा जिले के जुमागुंडा इलाके में में सेना ने ये कार्रवाई की है।

बता दें कि दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने एलओसी से सटे मच्छल सेक्टर में बड़ी कार्रवाई की थी। दरअसल दो आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया इसके बाद आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य चीजें भी मिली थी।

मंगलवार सुबह डोबानाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को देखा और फिर उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने फिर खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। लगभग तीन घंटे बाद आतंकियों की तरफ से गोलियां आनी बंद हो गई और फिर सुरक्षाबलों को आतंकियों के शव मिले। इस घटना के बाद से ही सेना सक्रिय थी क्योंकि उसे आशंका थी कि अन्य आतंकवादी भी छिपे हो सकते हैं।