प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का रविवार (30 अप्रैल, 2023) को प्रसारण किया जाएगा। सरकार और भाजपा इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जोरशोर से तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने देश में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी प्रदर्शन और अडानी मामले की जांच को लेकर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि देश की एथलीट बेटियों को ताकतवर भाजपाईयों से क्यों सुरक्षा नहीं मिल रही है। साथ ही उन्होंने अडानी मामले में जारी सेबी की जांच का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा, “माननीय मोदीजी- आज मन की बात का 100वां एपिसोड यूएन हेडक्वार्टर में टेलीकास्ट होने जा रहा है। कृप्या हमें बताईए: 1. देश की एथलीट बेटियों को ताकतवर भाजपाई शिकारियों से सुरक्षा क्यों नहीं मिल सकती? अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा में SEBI जांच पूरी क्यों नहीं कर सकता है?”
दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के एथलीट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन पर कुछ महिला एथलीटों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे एथलीटों की मांग है कि बृज भूषण को WFI के प्रमुख समेत सभी पदों से हटाया जाना चाहिए और साथ ही वह उन्हें जेल भेजने की भी मांग कर रहे हैं। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा का पहला सवाल इसी मुद्दे से जुड़ा है।
इससे पहले, शनिवार को भी मोइत्रा ने भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्होंने इस मामले में क्यों चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा की नारी ब्रिगेड कहां है? आपकी सासें और बहू कहां हैं? अब WFI के मुद्दे पर चुप्पी क्यों? या फिर उनके मुद्दे पर बोलने के लिए एथलीट पर्याप्त संस्कारी नहीं हैं?”
महुआ मोइत्रा का दूसरा सवाल अडानी मामले की सेबी जांच से जुड़ा है। सेबी ने जांच के लिए 6 महीने का एक्सटेंशन मांगा है। इस पर महुआ मोइत्रा ने पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था, “यह एक मजाक है। सेबी अक्टूबर 2021 से जांच कर रहा है, जो उन्होंने जुलाई में मेरे एक खत के जवाब में बताया। जबकि उन्होंने उल्लंघन देखा है (कोई आश्चर्य नहीं)- वे अपने पसंदीदा व्यवसायी की सुरक्षा के लिए 6 महीने चाहते हैं ताकि उन्हें कवर अप करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके।”