Mahua Moitra on Jibe at BJP: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि “भारतीय सभी खाकी शॉर्ट्स की कीमत चुकाने में व्यस्त हैं।” दरअसल, टीएमसी सांसद ने बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी के महंगी टी-शर्ट पर किए गए हमले पर पलटवार किया है। मोइत्रा ने कहा ट्वीट में लिखा- “बैग और टी-शर्ट भूल जाओ- भारतीय सभी खाकी शॉर्ट्स की कीमत चुकाने में व्यस्त हैं।”

टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया और लिखा- “बीजेपी को गंभीरता से सलाह दें कि वह लाइन पार न करें और विपक्ष के निजी कपड़ों और सामानों पर टिप्पणी न करें। याद रखें कि क्या हम घड़ियों, कलमों के साथ भी ऐसा करना शुरू करते हैं, जूते, अंगूठियां और कपड़े, जिस दिन आपने यह खेल शुरू किया, उस दिन आप पछताएंगे।” बता दें कि मोइत्रा को बीजेपी नेताओं की तरफ से उनके महंगे लुई वुइटन बैग को लेकर निशाना बनाया गया था।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बीजेपी (BJP) का आरोप

दरअसल, महुआ मोइत्रा की ये टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दावा किए जाने के बाद आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ब्रिटिश लक्जरी ब्रांड बरबेरी की 41,000 रुपये से अधिक की टी-शर्ट पहन रहे हैं। इस बीच शिवसेना सांसद और कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शुक्रवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वे इतनी जल्दी सूट-बूट सरकार को चुनने की लागत का अनुमान लगा सकते हैं।

“बीजेपी टी-शर्ट और खाकी शॉर्ट्स में फंसी है”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को बताया कि जहां कांग्रेस देश को एक साथ लाने के लिए काम कर रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी अभी भी टी-शर्ट और खाकी शॉर्ट्स में फंसी हुई है। बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार (9 सितंबर) को अपनी देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत कन्याकुमारी के मुलगुमूदु से की।