बीजेपी नेता महेश गिरी ने आरोप लगाया है कि जेएनयू में अफजल गुरु के समर्थन में हुए प्रदर्शन में सीपीआई नेता डी राजा की बेटी अपराजिता भी शामिल थीं। उन्‍होंने टि्वटर पर इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें डी राजा की बेटी नारे लगाती दिख रही हैं। हालांकि, वीडियो में अपराजिता राष्‍ट्रविरोधी नारे लगाती नहीं दिख रही हैं। अलबत्‍ता वह एबीवीपी के खिलाफ जरूर नारे लगाती दिख रही हैं।

जेएनयू प्रकरण में बेटी का नाम सामने आने पर डी राजा ने कहा कि उनकी बेटी और उनकी राष्‍ट्रभक्ति पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि नारेबाजी करने वाले 20 लोगों की जो लिस्ट बनाई गई है, अपराजिता का भी नाम शामिल हैं। वहीं, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई लीडर डी. राजा और जेडीयू नेता केसी त्यागी शनिवार सुबह इस मसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद येचुरी ने कहा, ‘ यह मामला गंभीर है। इस तरीके से पूरी यूनिवर्सिटी को देशद्रोह की छाप लगाकर कार्रवाई की जा रही है। यह इमरजेंसी से भी बदतर हो रहा है।’

आपको बता दें कि शुक्रवार को जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार को गिरफ्तारी किया गया था, जिसका लेफ्ट पार्टियों ने विरोध किया था। डी राजा ने कहा, ‘मेरी बेटी और मुझ पर देशद्रोह का आरोप लगाने वाले क्या पागल हैं?’लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा और नीलोत्पल बसु शनिवार शाम 5 बजे जेएनयू कैंपस जाकर स्टूडेंट्स से मुलाकात करेंगे।

Read Also: नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व सैनिकों ने दी JNU डिग्री लौटाने की धमकी, राष्‍ट्रविरोधी नारों पर VC को लिखा पत्र