महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम पद के लिए बीजेपी और शिवसेना दोनों के बीच खींचतान जारी है। दोनों पार्टियों के नेता भी एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हाल ही में शिवसेना ने इस बात की ओर इशारा किया कि शिवसेना हिंदुत्व के चलते बीजेपी को बर्दाश्त करती आई है।
इसी कड़ी में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने ट्विटर पर एक कविता लिखते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। जिसका जवाब बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने भी कविता से दिया है। दरअसल संजय राउत ने ट्विट करते हुए लिखा था उसूलों पर जहाँ आँच आये,टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा हो,तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है ….जय महाराष्ट्र…। उनका यहां इशारा बीजेपी की तरफ था।
संजय राउत के इस ट्विट को रिट्वीट करते हुए तजिंदर बग्गा ने लिखा है कि अर्ज किया है, उसूलो को बिकते हुए देखा है,2.5 साल तो एक बहाना था। उसूलो को बिकते हुए देखा है,2.5 साल तो एक बहाना था। और वो भीख मांगे रहे राम को काल्पनिक कहने वालों से,जिन्हें राम मंदिर बनाना था। गौरतलब है कि शिवसेना चाहती है कि दोनों ही दलों को बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिले। शिवसेना 50:50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है।
अर्ज किया है,
उसूलो को बिकते हुए देखा है,
2.5 साल तो एक बहाना था।
उसूलो को बिकते हुए देखा है,
2.5 साल तो एक बहाना था।
और वो भीख मांगे रहे राम को काल्पनिक कहने वालों से,
जिन्हें राम मंदिर बनाना था । https://t.co/sxw6xw5nsf— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) 3 November 2019
बता दें कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए गत 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है। राजग के घटक दलों में से भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं शिवसेना को 56 सीट मिली हैं।