मुंबई में सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के बीच जलभराव के कारण अंधेरी सबवे बंद कर दिया गया है। बीएमसी ने शाम की पाली में चलने वाले स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर नागरिकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की। पुलिस ने कहा ‘‘हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं। किसी भी आपात स्थिति में 100 / 112 / 103 डायल करें। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।’’ अधिकारियों और यात्रियों के अनुसार, महानगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं 8 से 10 मिनट के विलंब से चल रही हैं और किसी भी सेवा को स्थगित नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र में बारिश के हालात पर क्या बोले सीएम फड़नवीस
इस बीच,मराठवाड़ा क्षेत्र के मुखेड़ तालुका में बादल फटने के बीच नांदेड़ जिले से लापता हुए पांच लोगों की तलाश जारी है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “पिछले 2 दिनों में महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई है। कई जिलों के लिए रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां तक कि अगले तीन दिनों के लिए (21 अगस्त तक) महाराष्ट्र के आधे जिलों में या तो रेड अलर्ट या ऑरेंज अलर्ट है। हमारे नियंत्रण कक्ष ने जिलों के केंद्रों को अलर्ट भेज दिया है। जहां भी कोई नुकसान हुआ है, हम राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”
पढ़ें- जानें मौसम का हाल
कई उड़ानें प्रभावित
सोमवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण हवाई और सड़क यातायात बाधित हुआ, जिसके कारण नौ उड़ानों को लैंडिंग रोकनी पड़ी और उन्हें ‘गो-अराउंड’ करना पड़ा। वहीं, खराब विजिबिलिटी और मौसम के कारण एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से एयरपोर्ट तक पहुँचने के लिए अतिरिक्त समय देने को कहा है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश के बीच विभिन्न गांवों में 200 से अधिक लोग फंस गए हैं, जिसके बाद अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों के लिए भारतीय सेना की मदद लेनी पड़ रही है। इस बीच, मराठवाड़ा क्षेत्र के मुखेड़ तालुका में बादल फटने के बीच नांदेड़ जिले से लापता हुए पांच लोगों की तलाश जारी है। आईएमडी ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए नांदेड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
नांदेड़ के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले ने ‘पीटीआई-भाषा’ कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी बुलाई है। उन्होंने कहा, ‘‘नांदेड़ के मुखेड इलाके में 15 सदस्यों वाली सेना की एक टुकड़ी तैनात की जाएगी। बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। मैंने पड़ोसी राज्य तेलंगाना के सिंचाई विभाग के सचिव से फोन पर बात की है।’’
नांदेड़ जिले में भारी बारिश के बीच गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे
जिलाधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ ने रविवार को भारी बारिश के बीच मुखेड तालुका के रावणगांव और हसनाल गांवों में फंसे 21 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि तालुका के रावणगांव, हसनाल, भासवाडी और भिंगोली गांवों में 200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जरूरत पड़ने पर लातूर में तैनात बचाव दलों को हम यहां बुलाएंगे। बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है और हमें हदगांव, हिमायतनगर और किनवट में टीम की जरूरत पड़ सकती है। गोदावरी बेसिन के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।’’
बीएमसी ने स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा की
इस बीच बीएमसी ने सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद चलने वाले सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की। सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को बताया कि नांदेड़ जिले के मुखेड़ तालुका में भारी बारिश के कारण लेंडी बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
पढ़ें- दिल्ली में आ सकती है बाढ़! खतरे के निशान के पार यमुना
इसके अलावा, लातूर, उदगीर और कर्नाटक से भारी मात्रा में पानी आ रहा है। रविवार को यहां लगभग 206 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके कारण रावणगांव, भसवाड़ी, भिंगेली और हसनाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। रावणगांव में 225 नागरिक बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं और सबसे अधिक प्रभावित स्थानों से नागरिकों को निकाला गया है। शेष नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के प्रयास जारी हैं। हसनाल से आठ नागरिकों को निकाला गया है। भसवाड़ी में 20 और भिंगेली में 40 नागरिक फंसे हुए हैं। फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि इन दोनों क्षेत्रों के नागरिक सुरक्षित हैं।
मुंबई: पानी में फंसी स्कूल बस
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मातुंगा क्षेत्र में एक निजी स्कूल बस जलमग्न सड़क पर फंस गई। बस में 6 बच्चे और दो स्टाफ सदस्य सवार थे जिन्हें पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार को छुट्टी के बाद घर लौटते समय हुई। उन्होंने बताया कि आधे घंटे से अधिक समय तक बस पानी में फंसी रही। सूचना मिलते ही मातुंगा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों-स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में एहतियातन उन्हें मातुंगा पुलिस थाने ले जाया गया। सभी सुरक्षित हैं।
(भाषा के इनपुट के साथ)