Rahul Gandhi VS BJP over Dharavi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से 2 दिन पहले यानी 18 नवंबर को राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में लड़ाई करोड़पतियों और गरीबों के बीच है। राहुल गांधी ने धारावी पुनर्विकास योजना का फोटो भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया। अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान पर पलटवार किया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद तावड़े ने धारावी के विषय को लेकर आपने (राहुल गांधी) ने कहा कि इन्होंने पूरी जमीन अडानी को दे दी। राहुल गांधी यह जमीन महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार के पास में रहेगी। उस पर डेवलपमेंट का काम अडानी करने वाले हैं और इसलिए हमने किसी को यह जमीन दी नहीं है। आपने (राहुल गांधी) कहा कि हम वहां से गरीबों को हटाना चाहते हैं। यह टेंडर महाविकास अघाड़ी के समय बनी टेंडर शर्तों के आधार पर जारी किया गया। बाकी कंडिशन तो वही थे जो आपने रखे थे।
बीजेपी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि इस टेंडर में एक टेंडर अबुधाबी की कंपनी का था। उसके शेख शायद उसमें पार्टनर हैं। तो क्या आपको यह जमीन शेख को देनी थी। एक हैं तो सेफ हैं और राहुल गांधी के मन में शेख है। हकीकत यह है कि जो-जो धारावी में रहता है उसको वहां पर घर मिलेगा। धारावी में जो इंडस्ट्रियल यूनिट 250 स्क्वायट फुट का है तो उनको भी घर मिलेगा। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हमारे मुंबई वासी को अपना पक्का घर मिल रहा है तो राहुल गांधी अबु धाबी के शेख को यह सब नहीं मिल रहा है तो इसी वजह से आप चितिंत है।
इतना ही नहीं विनोद तावड़े ने राहुल गांधी के फॉक्सकॉन भी गुजरात चली गई वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि आपको इस बात का पता होना चाहिए कि फॉक्सकॉन भी आपकी सरकार के दौरान ही वहां पर गया था। आपके जो उस समय के उद्योग मंत्री का यह वक्तव्य है कि फॉक्सकॉन अब यहां पर काम नहीं करेगी। अब ये झूठ बात फैलाकर आप क्या साबित करना चाहते हो। अगर आप एफडीआई की बात करें तो इस देश में सबसे ज़्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश महायुति सरकार के दौरान आया। आपके समय में महाराष्ट्र की रैंकिंग नीचे चली गई।
खुली तिजोरी और निकला पोस्टर, राहुल गांधी ने बताया PM मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धारावी को लेकर किया था बीजेपी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। वे वहां सालों से रह रहे हैं। धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए। देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है। अडानी ये काम अकेले नहीं कर सकते। वो प्रधानमंत्री की मदद लिए बिना धारावी की जमीन लोगों से नहीं ले सकते हैं। महाराष्ट्र का धन यहां की जनता को मिलेगा या फिर एक व्यक्ति को मिलेगा यही चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है।
धारावी का डेवेलपमेंट वहां रहने वाले लोगों के हित को लेकर होगा। आज धारावी के लोगों के हित को नकारा जा रहा है और अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। हम चाहते हैं कि धारावी के लोगों को और महाराष्ट्र की जनता को फायदा हो। जो भी होगा धारावी के लोगों से पूछकर, उनके सहयोग से होगा, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नियम तोड़कर काम नहीं होगा।