Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर सियासत गरम हो गई है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से बनी इस सरकार में एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बता दें कि सोमवार को उद्वव के नेतृत्व वाली सरकार में 26 मंत्रियों ने शपथ ली है। विस्तार को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दक्षिण मुंबई में अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ विधायकों की एक बैठक की है। वहीं कांग्रेस पार्टी के नामों का अंतिम रूप देनें के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहेब थोराट को दिल्ली बुलाया गया था। पवार ने ठाकरे के साथ मंत्री पद को लेकर विचार-विमर्श भी किया  था।

विभाग आवंटन को लेकर था मतभेद: गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनाव के रस्साकसी में अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बना ली थी और खुद उपमुख्यमंत्री बने थे। यह सरकार 80 घंटे बाद गिर गई। इसके बाद तीनों दल एक साथ सरकार बनाने के लिए साथ आए थे। बता दें कि तीनो पार्टियों के दो-दो विधायकों ने सीएम उद्वव ठाकरे के साथ शपथ लिया था। इस विस्तार को जल्द होना था लेकिन तीनों पार्टियों में विभाग आवंटन को लेकर मदतभेद चल रहा था।

Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

छोटे दल इस विस्तार में शामिल नहीं: द इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया है कि एनसीपी गृह मंत्रालय और कांग्रेस सहकारी, ग्रामीण विकास या कृषि में से एक के आवंटन के लिए जोर दे रही थी। सूत्रों ने कहा कि इस गठबंधन से जुड़े छोटे दल जैसे स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, किसानों और कामगारों की पार्टी, समाजवादी पार्टी के बीच असंतोष है लेकिन इनसे विस्तार के लिए सलाह नहीं ली गई है।

अजीत पवार को मिल सकता है गृह मंत्रालय: बता दें कि तीनों दलों के गठबंधन फॉर्मूले के अनुसार,  56 विधायकों के साथ शिवसेना 14 मंत्री पद के अलावा सीएम का पद संभालेगी। एनसीपी ने 54 विधायकों के साथ डिप्टी सीएम का पद और 16 मंत्री पद हासिल किया है, जबकि कांग्रेस 44 विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष का पद और 12 मंत्री पद संभालेगी। हालांकि अजीत पवार को गृह मंत्रालय दिए जाने की संभावना है, लेकिन सूत्रों ने हाउसिंग पोर्टफोलियो की पुष्टि की है, जिसे शिवसेना होम एक्सचेंज में देख रही थी, लेकिन यह पद भी एनसीपी के पास रह सकता है।

कांग्रेस की तरफ से इनको दिया गया मंत्री पद: कांग्रेस पार्टी की तरफ से अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, अनिल देशमुख, वर्षा गायकवाड, सुनील केदार, अमित विलासराव देशमुख, यशोमती ठाकुर, केसी पाडवी और असलम शेख को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

NCP से ये विधायक बने मंत्री: अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, हसन मश्रीफ, राजेंद्र शिंगणे, नवाब मलिक, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, बालासाहेब पाटिल को मंत्री पद की शपथ एनसीपी की तरफ से दिलाई गई है ।

शिवसेना से ये विधायक बनें मंत्री: शिवसेना की तरफ से संजय राठौड, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संदीपन भुमरे, अनिल परब, उदय सामंत, शंकर राव गडाक (शिवसेना समर्थक), आदित्य ठाकरे को मंत्री बनाया गया है।