Maharashtra Government Formation Row: महाराष्ट्र के सियासी गतिरोध और उठापटक के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर नेता एचडी देवेगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) ने बड़ा बयान दिया है। देवेगौड़ा ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray), अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सब भूल गई है, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) उन्हें सबक सिखाएंगे।
भूल गई बीजेपी, उद्धव सिखाएंगे सबकः देवेगौड़ा ने कहा, ‘आडवाणी और वाजपेयी दोनों ने बालासाहेब के घर जाकर सीटें मांगी थी। बालासाहेब ने ही बीजेपी को महाराष्ट्र में जगह दी थी। अब बीजेपी उसे भूल गई है। इसीलिए उद्धव ठाकरे ने उसे सबक सिखाने के लिए यह स्टैंड लिया है। अब कांग्रेस और एनसीपी मिलकर बीजेपी को नीचे लाएगी।’ पूर्व प्रधानमंत्री ने विचारधारा से परे जाकर शिवसेना को समर्थन दे रही कांग्रेस को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ‘यदि कांग्रेस समर्थन दे रही है तो फिर इसे पांच साल तक निभाना चाहिए। तभी लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे।’
Hindi News Today, 11 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
…इसलिए शुरू गतिरोधः गौरतलब है कि बीजेपी ने शिवसेना को ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद देने से इनकार कर दिया है, इसके बाद राज्य में उथल-पुथल मचनी शुरू हो गई। आखिरकार अब शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-एनसीपी से समर्थन मांगा है। फिलहाल कांग्रेस की तरफ से कोई अंतिम फैसला सामने नहीं आया है। ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार गठन पर असमंजस बना हुआ है।
महाराष्ट्र में भी कर्नाटक एपिसोड रिपीटः कर्नाटक विधानसभा 2018 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन बहुमत नहीं होने के चलते सरकार नहीं बना पाई। वहां दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस ने तीसरी बड़ी पार्टी जेडीएस संग मिल सरकार बनाई थी। हालांकि बाद में यह गठबंधन सरकार टिक नहीं पाई। दोनों दलों के कुछ नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली और एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई।